बकरीद का त्योहार मेवात में धूमधाम से मनाया गया

Font Size

बच्चे, बूढे और नोजवानों ने गांव की ईदगाह में दो रकात नमाज अदा की

यूनुस अलवी

 
बकरीद का त्योहार मेवात में धूमधाम से मनाया गया 2मेवात:  ईद-उल-जुहा यानी बकरीद का त्योंहार मेवात जिला में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चे, बूढे और नोजवानों ने नये कपडे पहने और गांव की ईदगाह में दो रकात नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने पशुओ की कुर्बानी की और कुरबानी के गोस्त को दोस्तों, गरीबों और रिश्तेदारों में बांटा गया। गांव की ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद उलेमाओं ने मेवात और देश में अमन शांति के लिये दुआ मांगी गई। बकरीद का त्योंहार कुर्बानी का प्रतीक है। मोलाना जमील अहमद ने बताया कि बकराईद का त्योंहार खुशी और कुर्बानी का है। कुबानी केवल पशुओं की करने से नहीं होती बल्कि आदमी वो सब कुरर्बान करे जो गल्त रास्ते पर ले जाता है। उनहोने कहा कि जो मालदार है उस पर कुर्बानी करना फर्ज है। वहीं पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने लोगों को बकरीद के मौके पर लोगों को मुबारकबाद देते हुऐ कहा कि बकरीद का त्योहार अपना के एक बडे फरीजे को अदा करने का दिन है। इस दिन लोगों को हर बुरे काम छोडने की कुर्बानी देनी चाहिऐ।
 
   मेवात जिला के नूंह, नगीना, तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, पिनगवां आदि कस्बों के अलावा मेवात के सिंगार, बिछौर, गुलालता, नई, घासेडा, साकरस, भादस, मालब आदि बडे गावों और गावों की ईदगाह में ईदुलअजहा की नमाज आदी की गई। शनिवार को मेवात में बकरीद का त्योंहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिऐ सभी खंडों में डयूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किया गया था।

You cannot copy content of this page