ओएलएक्स पर सस्ती कार बेचने के बहाने लूटे पांच लाख 19 हजार

Font Size

 सोने की चेन, अंगूठी और मोबाईल भी ले उड़े 

पीडित द्वारा मेवात पुलिस को ऑनलाईन भेजी शिकायत पर दर्ज हुआ धोखाधडी और डकैती का मामला

 

यूनुस अलवी

मेवात:ओएलएक्स पर सस्ते में कार बैचने का लाचल देकर पुन्हाना के अज्ञात एक दर्जन बदमाशों ने राजस्थान के चार लोगों से पांच लाख 19 हजार नगद के अलावा लाखों रूपये के मोबाईल, सोने की चैन, अंगूठी भी लूट कर फरार हो गऐ। बदमाशों ने लुट जाने के बाद चारों पीडित पुन्हाना थाने में शिकायत दिए बगैर ही राजस्थान के जयपुर वापिस लोट गऐ। यह घटना 18 जुलाई 2017 को दौपहर करीब तीन बजे की बताई गई है। पीडित लोगों ने मेवात पुलिस कप्तान को अब ऑनलाईन शिकायत भेजी है। पुन्हाना पुलिस ने ऑनलाईन शिकायत पर गत 31 अगस्त को एक दर्जन बदमाशों के खिलाफ धोखाधडी और डकेती का मामला दर्ज कर आरोपी और पीडित लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
 
   जांच अधिकारी विजय पाल ने बताया कि अभी दो दिन पहले जयपुर से पीतापुरा, सांगानेर निवासी हनुमान शाय पुत्र भोरी लाल ने मेवात पुलिस को ऑन लाईन भेजी शिकायत में कहा कि वह गत 18 जुलाई को मेवात के पुनहाना इलाके में आऐ थे। यहां के रहने वाले कुछ बदमाशों ने राजस्थान नंबर की एक कार को बैचने के लिए ओएलएक्स डाल रखा था। कार के  फोटो के साथ-साथ एक कांटेक्ट नंबर भी दिया हुआ था। उनको कार सस्ती लगी तो उन्होने दिये गऐ नंबर पर कॉल किया तो किसी लडके से बात हुई और सौदा तय हो गया। वह कार को खरीदने के लिए अपने चार अन्य साथियों के साथ पुनहाना पहुंचा था।
 
पुन्हाना से एक आरोपी उनको गांव बादली में कार दिखाने ले गया। गांव से पहले ही करीब 10-12 बदमाश मोटरसाईकलों से उनके पास पहुंच गऐ। आरोपियों ने आते ही उनकी कनपटी पर देशी कटटे तान दिए और उनसे पांच लाख 19 हजार रूपये नगद और तीन सोने की अगूठी, चार सोने की चैन और मोबाईल लूट कर फरार हो गये।
 
   जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ऑन लाईन शिकायत पर धोखाधडी और डकेती का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उनहोने बताया कि शिकायत में पीडित का कोई मोबाईल नंबर नहीं हैं। उन्होने बताया कि जब तक पीडित लोगों से आरोपियों का हुलिया का पता नहीं चल जाता तब तक आरोपियों को पकडना मुश्किल है।

You cannot copy content of this page