20 प्रतिशत से कम लाइन लॉसिज़ वाले एरिया को 24 घंटे बिजली

Font Size

सरपंच बिजली चोरी करने वालों को पकडवाने में करें सहयोग : शत्रुजीत कपूर

20 प्रतिशत से कम लाइन लॉसिज़ वाले एरिया को 24 घंटे बिजली 1गुरुग्राम, 23 जुलाई। गुरुग्राम के  जिन एरिया में लाइन लॉसिज़ 20 प्रतिशत से कम होंगे वहां बिजली निगम को 24 घंटे बिजली देने में कोई आपत्ति नही हैं। लोगों को चाहिए कि वे अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए बिजली चोरी पकड़वाने में बिजली निगम के अधिकारियों का सहयोग करें। 

यह बात आज उत्तर तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर ने गुरुग्राम व सोहना ब्लॉक के सरपंचों व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे बिजली चोरी ना करें,  बिजली के मीटर घरों से बाहर लगवाएं और अपने बिजली बिलों का भुगतान समय पर करें। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम दक्षिण हरियाणा का पहला ऐसा जिला होने जा रहा है जहां लोगों को 15 अगस्त से 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के तहत बिजली के रूरल फीडरों को मजबूत कर बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाने का काम किया जा रहा है।

श्री कपूर ने कहा कि गुरुग्राम आज विकास का पर्याय बन चुका है और अन्य जिलों की तुलना में यहां की पंचायतों से हमें अच्छे व बेहतर परिणाम की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि  यह गुरुग्राम के जनप्रतिनिधियों के लिए सुनहरा अवसर है कि वे गुरुग्राम को ‘जगमग’ बनाने में बिजली निगम के अधिकारियों का सहयोग करें और अन्य जिलों का नेतृत्व करें। हो सकता है कि शुरूआत में जनप्रतिनिधियों को थोड़ी अड़चन आए लेकिन भविष्य में जब इसके परिणाम अच्छे आएंगे तो सारे विरोध भी धुल जाएंगे। जनप्रतिनिधि आलोचना की चिंता ना करें और अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करते हुए गुरुग्राम को ‘जगमग’ बनाएं। 20 प्रतिशत से कम लाइन लॉसिज़ वाले एरिया को 24 घंटे बिजली 2

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए गांव में बिजली सुधार समिति गठन करे। यह समिति गांव में बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाने के लिए करवाए जा रहे कार्यों को पूरा करवाने के लिए अधिकारियों का सहयोग करें। वे काम के दौरान आने वाली रूकावटों को दूर करवाएं और काम को रूकने ना दें। 

उन्होंने सरपंचों का आह्वान किया कि वे अपने घरों में एलईडी बल्बों व लाइटों का अधिक से अधिक प्रयोग करें। केंद्र सरकार से हरियाणा ने ढाई से तीन गुना एलईडी बल्ब देने की मांग की है जिनके वितरण में म्हारा गांव जगमग गांव योजना अपनाने वाले गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

इस अवसर पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता संजीव चोपड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले तीन माह में जिला गुरुग्राम में लगभग 1500 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए है जिन पर पैनल्टी के तौर पर लगभग 11 करोड़ रूपये की राशि लगाई गई है। 

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि आम जनता बिजली चोरी को भी एक  सामाजिक बुराई समझे और जिस प्रकार से अन्य सामाजिक बुराइयों का सफाया किया गया है, उसी प्रकार समाज से इस बुराई को भी खत्म करें। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे बिजली चोरी करने वालों को ऐसा ना करने के लिए समझाएं और बिजली निगम के अधिकारियों को उनकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी समाज की प्रगति में सबसे बड़ी अड़चन है जिसे उखाड़ फेंकना अति आवश्यक है। 

बिजली विजिलैंस के पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा कि उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में बिजली की बचत करे और बिजली की फिजुल खर्ची ना करें। उन्होंने कहा कि बिजली की फिजुल खर्ची करके  हम अपने संसाधनों को बर्बाद कर रहे है , इसलिए यह जरूरी है कि लोग आर्थिक उन्नति में हमारा सहयोग करें और बिजली का सदुपयोग करें। उन्होंने गुरुग्राम के लोगों को प्रोग्रेसिव कहकर संबोधित किया और कहा कि वे बिजली चोरी रोकने को अपना राष्ट्रीय कत्र्तव्य समझें। बैठक में ‘म्हारा गांव, जगमग गांव’ योजना के तहत अच्छा काम करने वाले गांवो के सरपंचो को भी  प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 आज आयोजित इस बैठक में गुरुग्राम दक्षिणी के एसडीएम सतीश यादव भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page