नई दिल्ली /बीजिंग: मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि चीन के एक सरकारी अखबार ने चीनी शासकों को भारत से उलझने से मना किया है. अखबार ने कहा है कि भारत बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश को आकर्षित करने में सफल हो रहा है जो विनिर्माण क्षेत्र को विकसित करने की इसकी क्षमता को बहुत अधिक बढ़ाएगा. चीनी अखबार ने अपने देश को शांत रहने की सलाह दी है और कहा है कि उसे नये युग के लिए और अधिक प्रभावी वृद्धि की रणनीति पर काम शुरू करना चाहिए.
खबर में कहा गया है कि ग्लोबल टाइम्स की एक खबर में बताया गया है कि विदेशी विनिर्माताओं के निवेश का भारी प्रवाह भारत की अर्थव्यवस्था, रोजगार और औद्योगिक विकास के लिए काफी मायने रखता है. इसने कहा कि चीन को भारत की वृद्धि को देखते हुए शांत रहना चाहिए. यह भी कहा है कि भारत से कम्पटीशन करने के लिए चीन को अब एक नये युग के लिए कहीं अधिक प्रभावी वृद्धि रणनीति पर काम शुरू करना चाहिए.
अखबार ने माना है कि विदेशी विनिर्माताओं के आने से भारत की कुछ कमजोरियां दूर होंगी और इसके विनिर्माण की क्षमता बढ़ेगी. इस प्रक्रिया में चीनी कंपनियां भी एक अहम भूमिका निभा रही है.