Font Size
: जिला नूंह में तीन दिवसीय बैडमिन्टन वर्कशाप का उदघाटन किया
यूनुस अलवी
मेवात, 28 जून : एमडीए के चेयरमैन, खुर्शीद राजाका ने जिला में तीन दिवसीय बैडमिन्टन वर्कशाप का उद्घाटन किया। यह वर्कशाप सनराईज इंडिया प्रा.लि. एवं योनैक्स ब्रांड की सहायता के अन्तर्गत एस.आर.एफ. संस्था एवं जिला बैडमिन्टन एशोसियेशन, मेवात द्वारा बैडमिन्टन हाल, नूंह में आयोजित की जा रही है। इस मौके पर आबिद दानीबास, वाईस प्रेेजिडेन्ट एवं सचिव, सूबेदार खॉ, जिला बैडमिन्टन एसोसियेशन,मेवात, मुफीद अहमद, प्रोग्राम मैनेजर, एवं निशा जुनैजा, प्रोग्राम आफिसर, एस.आर.एफ.. नमेन्द्र सिंह, कुस्ती कोच, खेल विभाग, नूंह खान मोहम्मद, पहलवान, असरफ हुसैन आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
चेयरमैन, एमडीए ने बताया कि उन्होने कल मुख्तार अब्बास नकवी, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री, भारत सरकार से मिलकर अनुरोध किया कि मेवात में राई की तर्ज पर एक स्पोर्टस स्कूल खुलवाया जाये जिस पर मंत्री ने सहमति प्रकट करते हुये कहा कि इस बारे में प्रस्ताव शीघ्र भिजवायें। चेयरमैन, एमडीए ने यह भी अवगत कराया कि उन्होने खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, के.के.खण्डेलवाल से भी लिखित अनुरोध किया है कि गांव सिरोली, झामुवास, कोटा-खण्डेवला, कामेडा, नगीना एवं पिनंगवा में जो खेल स्टेडियम बनाये गये थे वे बिना खेल गतिविधियों के संचालन के कारण जर्जर हो रहे है जिनको एमडीए के सुपर्द किया जाये ताकि इनके रख-रखाव के क्रम में आवश्यक कर्मचारी व कोच नियुक्त कर इनमे खेल गतिविधियों की कोचिंग दिलवाकर राज्य, राष्ट्ीय स्तर के अच्छे खिलाडी तैयार किये जा सके साथ ही यह भी अनुरोध किया कि इन सभी खेल परिसरों को जिम का सामान उपलब्ध करवाया जाये जिससे क्षेत्र के नवयुवकों में जिम के प्रति रूझान उत्पन्न हो सके तथा खेल गतिविधियों को अपनाकर अधिक स्वास्थ्य लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री व भाजपा सरकार अच्छे खिलाडियों को प्रोत्साहित कर खेल गतिविधियों को बढावा दे रही है चॅकि खेल गतिविधियों से केवल शारीरिक विकास ही नही होता अपितू बौद्धिक विकास भी होता है तथा बुराईयों से भी निजात मिलती है। एमडीए क्षेत्र में खेल गितिविधयो पर अधिक बल दे रहा है। इसी क्रम में खेल गतिविधयों हेतु 20 लाख रूपये का बजट प्रावधान रखा हुआ है। एमडीए जनहित में सदैव मदद व सहयोग के लिए तैयार है।