रोहतक, रेवाड़ी व सोनीपत के मनोनीत पार्षदों की सूची जारी

Font Size
चंडीगढ़, 23 जून :  हरियाणा सरकार ने रोहतक, रेवाड़ी और सोनीपत में मनोनीत पार्षदों की सूची जारी कर दी है। 
आज यहां जारी बयान में हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करवाते हुए सबका साथ-सबका विकास भावना को मजबूत करेंगे। 
 
श्रीमती जैन ने बताया कि नगर निगम, रोहतक में विजय कुमार आर्य निवासी दयानंद मठ, मदन लाल कुरडा निवासी पटेल नगर और जयभगवान सैनी निवासी सैनी आनंदपुरा को पार्षद मनोनीत किया गया है। जबकि नगर पालिका, कलानौर में रमेश कुमार गुज्जर  को वार्ड 8 में आईटीआई के पीछे व बिमला देवी को छोटा पाना नजदीक पटवारखाना के लिए मनोनीत किया है। इसी प्रकार, नगर पालिका, महम में सुशील गुप्ता को नयनार खडी तथा कुई मंदिर और वेद धवन निवासी गीता भवन महम को मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका, सांपला में देवराज निवासी वार्ड 12 नजदीक आईसीआईसीआई बैंक व अभिनंदन भारद्वाज वार्ड 14 बेरी रोड को पार्षद मनोनीत किया गया है। 
 
उन्होंने बताया कि रेवाडी की बावल की नगर पालिका में ईश्वर सिंह निवासी गुजरा चौक व रोहतास निवासी धोबी घाट, रेवाड़ी की नगर परिषद में प्रदीप यादव निवासी विकास नगर, प्रदीप कुमार कसेरा निवासी नई बस्ती व भूपेंद्र गुप्ता निवासी कंपनी बाग को पार्षद मनोनीत किया गया है, जबकि गोहाना की नगर परिषद में भानू प्रकाश शर्मा निवासी कृष्ण कालोनी, जितेंद्र गेरा निवासी रजाईयों वाली गली मेन बाजार व सुशील जैन निवासी गोहाना को पार्षद मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि गन्नौर नगर पालिका में कश्मीरी लाल प्रजापति निवासी कृष्ण कालोनी व तरूण त्यागी निवासी त्यागी मोहल्ला को पार्षद मनोनीत किया गया है।
 
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि मनोनीत पार्षद अपने पालिका क्षेत्र में आमजन को मूलभूत सुविधाओं में बढोतरी के लिए प्रयास करेंगे तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे।   

You cannot copy content of this page