गुरुग्राम रोजगार मेला 21 को

Font Size
गुरुग्राम,16 जून। मण्डल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम व नवज्योति ग्लोबल सॉलयूशन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 21 जून को प्रात: 10:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।यह रोजगार मेला राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-14 के सामने नवज्योति ग्लोबल सॉलयूशन प्राइवेट लिमिटेड में आयोजित किया जाएगा।
मण्डल रोजगार अधिकारी सुमन गहलोत ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए प्रार्थी की शैक्षिणक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक या अधिक होनी अनिवार्य है। इसके अलावा रोजगार के लिए आयु सीमा 18 साल से 35 साल तक होनी चाहिए। प्रार्थी सभी शर्तो को पूरा करने के साथ-साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसें योग्यता, रिहायसी प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी तथा रोजगार कार्यालय का पहचान पत्र अपने साथ लेकर आए तथा इस रोजगार मेले का लाभ उठाएं। 
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में नव भारत फर्टीलाइजर, जेनपैक्ट, कनसनट्रिक्स, स्पाईस, गुलशन होमज प्राइवेट लिमिटेड, फ्लोरा ओरा, ओलिव हैरिटेज, दी ललित होटल व जी4एस सिक्योरिटी कंपनी सहित 14 नामचीन कंपनियां भाग लेगी और योग्य प्रार्थियों को रोजगार प्रदान करेगी। 

You cannot copy content of this page