जादू की छड़ी से की गयी ठगी

Font Size

मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।

 

यूनुस अलवी

पुन्हाना:जादू की छडी से रूपये को दोगुना करने के नाम पर दिल्ली के एक युवक के साथ 5 लाख रूपसे की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 
पुन्हाना थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि वृह्स्पतिवार को दिल्ली के नजबगढ़ निवासी चांद सिंह पुत्र होशियार सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बिहार राज्य से मुस्ताक पुत्र इसलामुद्ीन, जावेद पुत्र जब्बार झांडा हथीन व फारूक निवासी गोकलपुर व पैमा खेडा निवासी फैसल उसे रूपयों को दोगुना करने का झांसा देकर पुन्हाना उपमंडल के गांव गोकलपुर में ले आए। जहां पर इन लोगों ने उससे पौने 5 लाख रूपये लूट लिए, किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए मैं पुन्हाना थाना पहुंचा। जब वह आरोपियों के चंगुल से निकला तो आरेापियों ने काफी दूर तक उसका पीछा किया लेकिन वह किसी तरह अपनी जांच बचा सका।
 
पीड़ित की शिकायत पर धोखाधडी सहित अन्य धाराओं के साथ मामला दर्ज कर आरोपी जावेद व मुस्ताक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार करने के साथ ही रूपयों का बरामद कर लिया जाएगा।
विपिन कुमार, थाना प्रभारी पुन्हाना।  

You cannot copy content of this page