Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना: गोहत्या के लिये टेंपू में भर कर ले जा रही आठ गायों को पिनगवां पुलिस ने करीब दो घंटे कि मशक्कत के बाद छुडाया। आरोपी पुलिस पर फाईरिंग करते हुऐ फरार हो गये। वहीं पुलिस ने आठों गायों को बरामद कर संगेल गोशाला भेज दिया है। पुलिस ने राजस्थान कनवाडी के दो लोगों सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज की आरोपियों कि तलाश शुरू कर दी है।
पिनगवां थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबेह एएसआई यशपाल गस्त टीम के साथ ढाणा नाका के पास खडे थे। मुख्बिर ने सूचना दी कि एक टेंपू में राजस्थान के ओर से गोहत्या के लिये गाय मेवात कि तरफ आ रही हैं। सूचना मिलते ही पुलिस को सर्तक कर दिया गया जैसे ही आरजे 05-जीए 0786 टेंपू आता दिखाई दिया और उसने रूकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। आरापियो ने टेंपू को ढाणा और बूबलहेडी के फायर करते हुऐ फरार हो गये।
उन्होने बताया कि आरोपियों कि पहचान कर ली गई है। जिनमें से दो आरोपी राजस्थान के कनवाडी गांव के रहने वाले हैं तथा बाकी अन्य गावों से संबंध रखते हैं। एसएसओ ने बताया कि जांच में टेंपू चोरी का पाया गया है। उन्होने बताया कि जिस टेंपू में गाय भरी हुई थी उसके टायर फट गये जिसकी वजह से आरोपी पुलिस पर फाईरिंग करते हुऐ पहाड की तरफ भाग गये।