एक और महिला चढ़ी दहेज की बली !

Font Size

: दहेज में बोलेरो ना देने पर दो बच्चों की मां की ससुराल वालों ने की हत्या

: पुलिस ने सास, ससुरल, पति सहित 6 के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की

 

यूनुस अलवी

 
एक और महिला चढ़ी दहेज की बली ! 2पुन्हाना:      दहेज में बोलेरो कार ना दिये जाने से नाराज ससुराल वालों ने दो बच्चों कि मां कि मारपिटाई और गला दबाकर हत्या किये जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक लडकी के चाचा के ब्यान पर महिला के ससुर सफी मोहम्मद, सास गफौंदी, पति हिदायत, जफ्फर देवर और नंद फिररा व सररा के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी आरोपी कि गिरफ्तारी नहीं कि जा सकी है। मृतक का पोस्टपोर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
 
    नूंह खंड के गांव नौशेरा निवासी मृतक महिला के भाई इरफान ने बताया कि वो दो भाई और तीन बहन हैं। उनके पिता कि मृतयु काफी समय पहले हो गई थी। उन्होने अपनी बहन सहरूना कि वर्ष 2011 में फिरोजपुर झिरका खंड के गांव बघौला निवासी हिदयात पुत्र सफी मोहम्मद के साथ कि थी। शादी में उन्होने स्पलेंडर मोटरसाईकल, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि काफी सामान दिया था लेकिन उसकी ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे। दहेज में बोलेरो कार, एक लाख रूपये नगद आदी कि तभी से डिमांड करते आ रहे थे। दहेज कि मांग पूरी ना करने पर ससुराल वाले उसके साथ मारपिटाई कर उसे गांव से भगा देते थे। इरफान का कहना है कि कई बार पंचायत के माध्यम से वे अपनी बहन को बघौला में छोडकर आये। बीच-बीच में उनकी कुछ दिमांड भी पूरी करते रहे लेकिन वे बोलेरो कार कि डिमांड पूरी नहीं कर सके। दस दिन पहले भी अनाज खरीदने के लिये उन्होने 20 हजार रूपये भी दिये थे। उनका कहना है कि इसी तरह से उसकी बहन के दो बच्चे भी हो गये आखिरकार मंगलवार कि देर शाम उसकी बहन के साथ मरपिटाई कि गई और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या किये जाने कि सूचना भी उनको नहीं दी गई।
 
  फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारी शमशेर सिंह का कहना है कि मृतक लडकी के चाचा के ब्यान पर छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।

You cannot copy content of this page