Font Size
लाखों क्विंटल अनाज खुले में पडा है
यूनुस अलवी
पुन्हाना: वेयर हाउस खरीद एजैंसी द्वारा बारदाना उपलब्ध ना कराने कि वजह से पुन्हाना अनाज मंडी में खुले अनाज का अंबार लगा हुआ है। खुले में अनाज पडा होने कि वजह से किसान और व्यापारियों को परेशानी बनी हुई है। पुन्हाना अनाजमंडी के प्रधान का आरोप है कि वेयर हाउस खरीद एजैंसी का डीएम बारदाना देने में अनाकाना बरत रहा है।
पुन्हाना अनाजमंडी के प्रधान संजीव सिकरिया ने बताया कि वेयर हाउस खरीद एजैंसी द्वारा मंडी में बारदाना ना दिये जाने से हजारों क्विंटल गेहूं खुले में पडा हुआ है। मौसम कभी भी खराब हो सकता है। बारिश आ गई तो अनाज भीग कर खरा हो जाऐगा जिसके बाद खरीद एजैंसी उसे खरीदने से मना कर देंगी। उन्होने बताया कि बारदाना भेजे के बारे में उन्होने कई बार एजैंसी के डीएम संदीप शर्मा से इसकी फोन पर शिकायत की तथा एक सप्ताह पहले भी उन्होने बारदाना कि समस्या के बारे में बताया था लेकिन उन्होने पूरे बारदाना देने के बजाऐ खानापूर्ति के लिये कुछ बारदाना भेज दिये। उन्होने कहा कि फिलहाल भी करीब 50 से 70 हजार बारदानों कि जरूरत है। उन्होने कहा कि एक सप्ताह पहले मंडी के व्यापारी और किसान डीएम कि कार के सामने लेट गये थे तब कहीं जाकर उन्होने कुछ बारदाना भिजवाऐ थे। उन्होने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर जल्द ही बारदाना उल्पब्ध नहीं कराया गया तो वे इसके श्किायत उच्च अधिकारियों से करेगें।
क्या कहते हैं डीएम
वेयर हाउस खरीद एजैंसी के डीएम संदीप शर्मा का कहना है कि मंडी के व्यापारियों ने उनसे 30-40 हजार कट्टे मांगे थे उन्होने करीब 70 हजार कट्टे मंडी में भेज दिये हैं। उन्होने कहा कि अगर कोई पेरशानी है तो व्यापारी निचले अधिकारियों से बात करें।