कार्टरपुरी गौशाला से एक हजार गायें मेवात की संगेल गौशाला में होंगी शिफ्ट

Font Size

संगेल के श्री चेतनदास गौसंवर्धन संस्थान ने लिया गायों को संरक्षण देने का फैसला

संस्थान संरक्षक प्रमोद राघव और कार्टरपुरी गौशाला के अधिकारियों की बैठक 

कार्टरपुरी गौशाला में कुल 1400 गायें हैं

एक हजार गायों को श्री चेतनदास गौसंवर्धन संस्थान लेगा गोद

गुरुग्राम :  मेवात के संगेल में 30 एकड़ भूमि में फैली गौशाला में 2500 से अधिक गायें पहले से ही है, जो अब 3500 से अधिक हो जाएंगी. गुरुग्राम की सडक़ों पर घूमती गायों को संरक्षण देने के लिए मेवात के संगेल स्थित श्री चेतनदास गौसंवर्धन संस्थान ने एक बड़ा फैसलालिया है। कार्टरपुरी स्थित गुरुग्राम नगर निगम की गौशाला से एक हजार गायें संगेल स्थित गौशाला में शिफ्ट की जाएंगी। गायों को मेवातले जाने का काम इसी माह पूरा कर लिया जाएगा। इस संबंध में गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों से बैठक होने के बाद संगेल गौशालाके संरक्षक प्रमोद राघव की अध्यक्षता में एक टीम ने कार्टरपुरी गौशाला का दौरा किया और गौशाला के अधिकारियों से गायों को यहां से लेजाने की प्रक्रिया पर चर्चा करने के बाद गायों को संगेल शिफ्ट करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।  

दरअसल गुरुग्राम की सडक़ों पर लगातार बढ़ती गायें व अन्य आवारा पशु जिला प्रशासन और टै्रफिक व्यवस्था के लिए तो परेशानी कासबब शुरू से रही है, लेकिन सडक़ों से बड़ी संख्या में पकड़े जाने वाली गायों के कारण निगम की कार्टरपुरी स्थित गौशाला में भी गायों कोरखने की जगह नहीं बची है। जिसके कारण एक बार फिर से गायों की तादात सडक़ों पर बढऩे लगी है। इस समस्या का समाधान गौसंरक्षणके कार्य करने वाले श्री चेतनदास गौसंवर्धन संस्थान ने निकाला है। श्री चेतनदास गौसंवर्धन संस्थान के सरंक्षण प्रमोद राघव ने नगरनिगम अधिकारियों से इस संबंध में बात की। जिस पर अधिकारियों ने कार्टरपुरी स्थित गौशाला में जगह नहीं होने संबंधी अपनी समस्यासे अवगत कराया। इस पर राघव ने निगम कमिश्नर के सामने गायों को संगेल गौशाला ले जाने का प्रस्ताव रखा। निगम कमिश्नर ने भीनिगम की तरफ से पूरा सहयोग देने और इस संबंध में होने वाले कुछ खर्च को वहन करने जिम्मेदारी ली। जिसके बाद फैसला लिया गयाकि इसी माह पशु चिकित्सक की निगरानी में गायों को ट्रकों से संगेल गौशाला ले जाया जाएगा।

इसके बाद प्रमोद राघव की अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम ने कार्टरपुरी गौशाला का दौरा किया और यहां गौशाला संरक्षक ब्रिगेडियरएसएस चौहान, निगम अधिकारी बलबीर सिंह आदि से चर्चा की। प्रमोद राघव ने बताया कि इसी सप्ताह गायों को ले जाने की प्रक्रिया शुरूकर दी जाएगी और अगले 20 दिनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गायों को संगेल ले जाने पर कार्टरपुरी गौशाला मेंगायों को रखने की जगह बन जाएगी और निगम सडक़ों पर घूमती गायों को पकडक़र यहां रख सकेगा। इससे गायों को तो संरक्षण मिलेगाही, सडक़ों पर भी इनके कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। ब्रिगेडियर चौहान ने बताया कि कार्टरपुरी गौशाला में फिलहाल1400 गायें हैं, जिसमें से लगभग हजार गाय संगेल गौशाला भेजे जानी है। गायों को ट्रकों में भरकर मेवात स्थित गौशाला में भेजने कासिलसिला शुरू कर दिया गया है। उन्होंने श्रीचेतनदास गौसंवर्धन संस्था के संरक्षक को भरोसा दिलाया कि एक हजार गायों के संगेलगौशाला पहुंचा दिए जाने के बाद कार्टरपुरी गौशाला में काफी जगह हो जाएगी और फिर से सडक़ों पर मौजूद

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page