गर्मी में नहीं होगी बिजली कटौती !

Font Size

गुरुग्राम, 17 अप्रैल। हरियाणा बिजली निगमों ने दावा किया है कि आने वाले गर्मी के मौसम में गुरुग्राम में बिजली समप्रेषण  तथा वितरण प्रणाली शहरवासियों को पर्याप्त  बिजली उपलब्ध करवाने में सक्षम है और प्रणाली की कमी या बिजली उपलब्धता में कमी की वजह से आपूर्ति में कट नहीं लगेंगे। गुरुग्राम वासियों को गर्मियों में पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी।
बिजली निगमों के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम के सैक्टर-17,30,31,43,46,47,21,15, साऊथ सिटी, नई बस्ती, पटेल नगर, आरडी सिटी आदि में बिजली कट नेशनल हाइवे-8 पर विकास कार्य चलने के कारण लाईन शिफ्ट करने  या सुरक्षा कारणों से लगाए जा रहे है ना कि  बिजली आपूर्ति प्रणाली में खामियों की वजह से। उन्होंने बताया कि एनएच-8 पर इफ्को चौक, सिग्रेचर टावर, राजीव चौक व महाराणा प्रताप चौक आदि पर फ्लाईओवर तथा अंडरपास बनाने की कई गतिविधियां चल रही है। इस कारण निर्माण एजेंसी की मांग पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम को सुरक्षा के लिहाज से बिजली कट की अनुमति देनी पड़ती है। इसके अलावा, इन निर्माणों के लिए बिजली की लाईने शिफ्ट करने तथा नई लाईने बिछाने का कार्य भी चल रहा है, जिसके कारण भी बिजली आपूर्ति बंद करनी आवश्यक हो जाती है।
प्रवक्ता ने कहा कि निर्माण एजेंसी की मांग पर ही कुछ समय के लिए हाईवे के साथ वाले सैक्टरों तथा वहां पर स्थित बिजली घरों में निर्माण कार्यों की वजह से कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही है। उन्होंने कहा कि इसमें यह ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं भी अनावश्यक बिजली कट ना रहे। साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि गुरुग्राम में बिजली प्रणाली के रख रखाव तथा अपग्रेड करने के लिए विशेष मुहिम पिछले 4 महीनों से चलाई जा रही है और लगभग 1880 मीटर नए एसीएसआर कंडेक्टर तथा 154 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।
उन्होंने गुरुग्राम वासियों को आश्वसत किया है कि गर्मियों में गुरुग्राम में बिजली की उपलब्धता पूरी रहेगी और कही भी बिजली का संकट नहीं होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्यों की वजह से निर्माण एजेंसियों की मांग पर कभी-कभी बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ सकती है, जिसमें सभी प्रभावित उपभोक्ताओ से सहयोग की अपेक्षा भी की जाती है।
उन्होंने बताया कि बिजली निगम द्वारा गुरुग्राम में एक कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया हे जहाँ पर उपभोक्ता बिजली कट सहित अन्य सेवाओं के बारे फ़ोन कर सकते हे । इस कॉल सेंटर का टोल फ़्री नम्बर 1912 हे जहाँ पर सप्ताह के सातों दिन 24 घंटेकॉल रिसींव की जाती हे । इसके अलावा हेल्प डेस्क के नम्बर 1800-180-4334 पर भी कॉल की जा सकती हे और वह भी टोल फ़्री हे तथा 24 घंटे संचालित रहता हे । मिलेनियम सिटी के उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्ता पूरन बिजली उपलब्ध करवाना बिजली निगम का प्रयास हे ।

You cannot copy content of this page