महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में समुद्र में डूबे इंजीनियरिंग के 8 विद्यार्थी

Font Size

मरने वालों में दो लड़कियां भी , तीन छात्रों को मछुआरों ने बचाया 

सिंधुदुर्ग : कर्नाटक के बेलगाम स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के 8 विद्यार्थी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के मालवन के निकट समुद्र में डूब गए. मरने वालों में दो छात्राएं भी शामिल हैं. सिंधुदुर्ग पुलिस कंट्रोल अधिकारी रवींद्र घिरकर ने कहा कि अन्य तीन छात्रों को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया. एक छात्र की हालत गंभीर है, जिसका इलाज मालवन अस्पताल में चल रहा है.

डूबने वाले सभी 8 विद्यार्थी एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के 50 छात्रों के एक समूह का हिस्सा थे, जो शनिवार सुबह बेलगाम से एक निजी बस से पिकनिक मनाने आए थे और तस्वीरें लेने के लिए वायरी समुद्र तट गए थे.

यहां पहुंचने के तुरंत बाद कथित तौर पर छात्रों ने स्थानीय लोगों की ऊंची लहरों की चेतावनी को नजरअंदाज किया और समुद्र में चले गए, जिसके बाद वे धारा में बहकर गहरे पानी में डूब गए.

मछुआरों ने उनमें से तीन को बचा लिया. बाद में उन्होंने आठ शवों को निकाला, जिनमें दो लड़कियां भी शामिल थीं. पुलिस और जिले के शीर्ष अधिकारी सिंधुदुर्ग से घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

You cannot copy content of this page