चण्डीगढ़, 12 अप्रैल : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के.पी. सिंह ने कहा कि जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हरियाणा रोडवेज की हड़ताल के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी संपति को नुकसान न पहुंचाएं और यदि कोई प्राईवेट बस संचालित हैं तो उसे किसी भी प्रकार से रोका न जाए तथा कानून व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति संपति को नुकसान पहुंचाता है या कानून के विरूद्ध कार्य करता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
यह बात आज यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जींद व रोहतक जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है और जिलों में पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि आवश्यकता पड़ती है तो वे जरूरत के अनुसार होम गार्ड की भी तैनाती कर सकते है।
एक अन्य प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि अभी तक जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसके अनुसार धरना-प्रदर्शन व हड़ताल शांतिपूर्ण से चल रही है और कहीं भी कोई भी ज्यादती की कोशिश नहीं की गई है। कर्मचारी अपने धरने पर बैठे हुए हैं और किसी ने भी किसी प्राइवेट बस को रोकने की कोशिश नहीं की है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसी भी यात्री को कोई भी दिक्कत महसूस नहीं हो रही है और सामान्य यातायात चल रहा है। इसके अलावा, किसी भी बस अड्डे पर किसी भी प्रकार की कोई भीड़ या हुजूम भी दिखाई नहीं दे रहा है और अभी तक सुविधाएं आम नागरिकों को सही तरीके से मिल रही है।
हरियाणा रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के मद्देनजर पुलिस सख्त, कार्रवाई के आदेश
Font Size