Font Size
चण्डीगढ़, 10 अप्रैल : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की बीए/बीकॉम/बीएससी/बीएससी बायोटेक/बीएससी होम साइंस/बीएससी स्पोट्र्स/बीपीएड/बीपीई तथा इनवायरमेंटल साइंस (पास/आनर्स/वोकेशनल)-दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की प्रैक्टिल परीक्षाएं 15 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित की जाएंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि री-अपीयर तथा प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं उनके संबंधित कालेज, जहां वे नियमित विद्यार्थी ली, में आयोजित की जाएंगी।