इंडिया मीडिया सेंटर का गठन, मनमोहन खंडेलवाल प्रधान और सन्नी खन्ना महासचिव बने

Font Size

 पी.डब्ल्यु.डी. रैस्ट हाऊस, झज्जर में हुई इंडिया मीडिया सेंटर की बैठक में सर्वसम्मति से लिया निर्णय 

संजय भाटिया कोर कमेटी के चेयरमैन बनाए गए जबकि संरक्षक राधे श्याम गुप्ता

प्रेस प्रवक्ता योगेन्द्र सैनी और सह सचिव सोनू धनखड़ नियुक्त 

झज्जर, 10 अप्रैल , सोनू धनखड़ : सोमवार को इंडिया मीडिया सेंटर की एक बैठक स्थानीय पी.डब्ल्यु.डी. रैस्ट हाऊस में हुई जिसमें आई.एम.सी. का गठन किया गया। बैठक में सर्वसमति से मनमोहन खंडेलवाल झज्जर को प्रधान तथा कोर कमेटी का चेयरमैन संजय भाटिया झज्जर, व संरक्षक रादे श्याम गुप्ता को चुना गया। कार्यकारिणी में महासचिव सन्नी खन्ना कबलाना, कोषायक्ष दिनेश भारद्वाज चुलियाना, वरिष्ठ उपप्रधान मनोज चौहान कोका, उपप्रधान राम वर्मा झज्जर व रमकांत मित्तल नजफगढ, , प्रैस प्रवक्ता योगेन्द्र सैनी बहादुरगढ़, सह सचिव सोनू धनखड़ रईया,को चुना गया।

 

इसके अलावा कोर कमेटी में झज्जर पत्रकार संघ के प्रधान श्याम अहलावत सरस्वती विहार झज्जर व वरिष्ठ पत्रकार विक्रम बनेटा भिवानी , प्रदीप धनखड़ बहादुरगढ़ को शामिल किया गया। नवनियुक्त महासचिव सन्नी खन्ना कबलाना ने बताया कि आईएमसी के तत्वद्यान में शहर में सामाजिक कार्यों द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। उहोंने बताया कि जल्द ही शहर में आम लोगों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें योग्य चिकिसकों द्वारा जांच करके दवाईयां भी मुफ्त दी जाएंगी। खन्ना ने बताया कि इंडिया मीडिया सेंटर का मुख्य उद्देश्य पत्रकार हित के लिए कार्य करना है।

 

पत्रकारों की समस्या को उच स्तर पर उठाकर उनका सम्मान करवाया जाएगा। नवनियुक्त प्रधान मनमोहन खंडेलवाल ने कहा कि पत्रकारों ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसका वे पूरी निष्ठा से पालन करेंगे। इस मौके पर सुमित थरान, दिनेश मेहरा, मंजीत, दिनेश शर्मा सहित मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page