Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना: बुधवार को शहर में अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में वाहन को जब्त करने के साथ ही आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम होडल-नगीना रोड पर खडे एक परिवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिसमें एक ढ़ाई वर्षीय हर्ष कुमार की मौत हो गई वहीं उसके पिता छत्रपाल व माता निशा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं करीब साढ़े 8 बजे पेट्रोल पंप से मोटरसाईकिल में पेट्रोल भरवाकर आ रहे चाचा-भतीजों में पीछे से आ रहे एक एलपी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे 10 वर्षीय अमन पुत्र वेद प्रकाश ने इलाज के लिए जाते समय दम तोड दिया। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मौके पर पहुंच कर टै्रक्टर व ट्रक को कब्जे में ले लिया है वहीं आरोपी चालक मौके से फरार हो गए।
—————————–
दोनों घटनाओं में परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पहंचान शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की पहंचान के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।