31 मार्च से पहले मेवात जिला शतप्रतिशत खुले में शौच मुक्त बन जाएगा : डी सी मेवात

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात:    उपायुक्त ने ओडीएफ को लेकर सभी कलैस्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने गांव को 31 मार्च तक खुले में शौचमुक्त कराए। उन्होंने बताया कि नूंह जिले में पीछे जब ओडीएफ को लेकर सर्वे कराया गया तब यहां एक लाख 76 हजार परिवारों में से एक लाख 03 हजार परिवारों में शौचालय नही थे और जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए कलैस्टर अधिकारियों व कर्मचारियों की लगातार मेहनत के बाद अब लगभग तीन हजार परिवार ही ऐसे बचे जिनमें शौचालय नही है। यह कार्य भी 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने जिला नंूह के हाफिज, मौलवी,कारी व मफ्ती तथा अधिकारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन,ग्रामीण के अंर्तगत खुले में शौचमुक्त अभियान में सहयोग देने के लिए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर एडीसी नरेश शेरवाल ने जिले को ओडीएफ बनाने में अहमं भूमिका निभाने पर नगीना खंड के खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर अबदुल रहमान सहित कई अधिकारियों कि जमकर तारीफ की। 

You cannot copy content of this page