Font Size
अल-आफिया अस्पताल व शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज को 6 माह में आईएसओ सर्टिफिकेट दिलाने का होगा प्रयास : डीसी
आईएसओ प्रमाण पत्र लेने वाला मेवात प्रदेश का पहला जिला बना
जिला प्रशासन में खुशी की लहर
यूनुस अलवी
मेवात: आई.एस.ओ. 9001:2015 का प्रमाण-पत्र लेने वाला मेवात जिला नूंह प्रदेश का पहला जिला है बन गया है। यह सर्टिफिकेट मिनि सचिवालय में साफ-सफाई से लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों का सराहनीय कार्य व्यवहार और सचिवालय परिसर में पीने के पानी व शौचलायोंकी व्यवस्था, चारों ओर से सचिवलय को हरा भरा बनाने को लेकर आईएसओ से जुडे अधिकारियों ने लघु सचिवालय नूंह में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र देकर उपायुक्त मनीराम शर्मा को संमानित किया गया है। इस मौेके पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर उपायुक्त मनीराम शर्मा ने कहा कि हमारे लिए आज गर्व की बात है कि लघु सचिवालय को आई.एस.ओ. द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया है। यह आई.एस.ओ. 9001:2015 का प्रमाण-पत्र गुणवत्ता के आधार पर व कार्य व्यवहार को लेकर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आज नूंह जिले के सचिवालय को पहला प्रमाण-पत्र मिला है।
यह प्रमाण-पत्र लेने के उपरांत इसी तरीके से निरंतर सुधार की आवश्यकता है। ताकि सभी कर्मचारी व अधिकारी कार्यालयों में एक टीम वर्क के साथ कार्य करें और अपनी कार्य शैली की गुणवत्ता में सुधार लाए ताकि जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकें। इस मौके पर डीसी ने घोषणा करते हुऐ कहा कि आगामी 6 महिने में मेवात जिला के खुबसूरत अस्पताल अल-आफिया और शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज को आईएसओ सर्टिफिकेट दिलाने के प्रयास किये जाऐगें।