राजभाषा से अटूट प्रेम करना चाहिए  : पांडेय

Font Size

bsnl-2-a

बीएसएनएल में हिंदी  की धूम

 सुलेख लेखन में  

पूनम प्रथम व कुंदन द्वितीय

 गुडगाँव :  बीएसएनएल में एक सितम्बर से चल रहे हिंदी पखवाड़े का बुधवार को हिंदी दिवस पर समापन हो गया है . 14 सितंबर को मुख्य हिंदी दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया . राजभाषा हिंदी के उत्थान एवं इसके प्रचारप्रसार के लिए हिंदी प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिम्मेदारी भारत संचार निगम लिमिटेड में कार्यरत राजभाषा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार को दी गई थी .

राजभाषा अधिकारी सुरेन्द्र कुमाbsnl-3-a ने बताया कि बीएसएनएल स्टाफ के लिए एक सितम्बर से 14 सितम्बर तक भिन्नभिन्न  सात हिंदी प्रतियोगिताएँ आयोजित की करवाई  गईं . इनमें सुलेख , अनुच्छेद , निबंध , टिप्पणी , चित्रकला , हिंदी समाचार वाचन एवम भाषण प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं .

पखवाड़े में इस बार अनुच्छेद लेखन में अति रोचक नवीन विषय सम्मिलित किये गएजो लोग फूल बाँटते हैं उनके हाथों में ख़ुश्बू अक्सर रह जाया करती है ” ,

परिश्रमी साहसी के  लिए शिखर पर सदैव ही जगह मौजूद होती है ” ,” अपनी ऊर्जा प्रतिभा के पूर्ण इस्तेमाल में ही खुशियों की सच्ची झलक छुपी हुई होती है ” ,” अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते हैं जबकि असाधारण   व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते हैं ” , ” कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं , जीता वही जो डरा नहींभाषण में भी कुछ आकर्षक विषय थे – ” कदमदरकदम चलने से बड़ेसेबड़ा रास्ता भी तय हो जाता है ” , ” अभिमान की ताकत फरिश्तों को भी शैतान बना देती है लेकिन नम्रता मीठी वाणी  की ताकत साधारण इंसान को भी फरिश्ता बना देती है

सुलेख लेखन में प्रथम  पूनम कुमारी, दूरसंचार अधिकारी  ,द्वितीय -1   कुंदन कुमार पासवान जूनियर इंजीनियर द्वितीय-2  सुधीर कुमार दूरसंचार अधिकारी ,तृतीय-1 दीक्षा मिश्रा दूरसंचार अधिकारी , तृतीय-2 वन्दना करनी दूरसंचार अधिकारी ,अनुच्छेद लेखन में प्रथम कुंदन कुमार पासवान जूनियर इंजीनियर ,द्वितीय कपिल सहगल जूनियर इंजीनियर ,निबंध लेखन  में प्रथम कपिल सहगल जूनियर इंजीनियर ,टिप्पणी लेखन में प्रथम नरेश शर्मा जूनियर इंजीनियर ,द्वितीय प्रवीण कुमार सहायक टेलीकॉम टेक्नीशियन ,चित्रकला में प्रथम राजीव मरोठिया दूरसंचार अधिकारी ,द्वितीय-1 दीक्षा मिश्रा दूरसंचार अधिकारी ,द्वितीय-2 रचना जूनियर इंजीनियर, क्रमश प्रथम द्वितीय , तृतीय रहे.    

हिंदी दिवस पर बीएसएनएल गुडगाँव के वरिष्ठ महाप्रबंधक यू एस पाण्डेय द्वारा विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए . अपने संबोधन में यू एस पाण्डेय ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने जीवन से प्रेम करते हैं , उसी प्रकार हमें अपने देश की संस्कृति और राजभाषा से अटूट प्रेम करना चाहिए . प्रत्येक कार्यदिवस पर पूरे मन से कार्यालय का कार्य राजभाषा हिंदी में करना चाहिए . यू एस पाण्डेय ने हिंदी के प्रति गहरा सम्मान , श्रद्धा व कर्मठता रखने की अपील की .  हिंदी में प्रशासन शाखा में कार्यरत सुरेन्द्र कुमार हिंदी अनुवादक राजभाषा को बेहतर आयोजन के लिए आयोजक  पुरस्कार वरिष्ठ महाप्रबंधक यू एस पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया तथा राजभाषा के प्रति समर्पित होकर किए जा रहे सुरेंद्र कुमार के कार्य की उन्मुक्त ह्रदय से सराहना की.

उल्लेखनीय है कि राजभाषा को प्रोन्नत करने के उद्देश्य से नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ( नराकास ) के 05 कार्यालयों ( भारतीय खाद्य निगम , राइट्स लि. , केंद्रीय विद्यालय , कर्मचारी राज्य बीमा निगम , यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड ) को भी बीएसएनएल ने इसी वर्ष अप्रैल माह में पुरस्कृत किया था.

हिंदी समारोह में रविन्द्र नाथ भार्गव  उप महाप्रबंधक ( प्रशासन), सुमेर सिंह यादव उप महाप्रबंधक ( वित्त्त ) सुरेंद्र कुमार राजभाषा अधिकारी , इंदु कुमार सहायक महाप्रबंधक ( प्रशासन) , रामेहर उप मंडल अभियंता व अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पत्रकार मौजूद थे .

 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page