Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान , 5 फरवरी को मतदान और 8 को मतगणना , 10 जनवरी को अधिसूचना

Font Size

नई दिल्ली । देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव एक फेज में होगा।  5 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे जबकि मतगणना 8 फरवरी को संपन्न होगी। चुनाव की प्रक्रिया 10 जनवरी को अधिसूचना जारी करने से शुरू होकर 20 जनवरी तक , नामांकन भरने, नामांकन वापस लेने व नामांकन पत्रों की स्कूटनी करने से लेकर प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी करने व चुनाव चिन्ह निर्धारित करने तक संपन्न कराई जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सिंगल फेज में कराई जा रहे दिल्ली विधानसभा की आम चुनाव में इस बार एक करोड़ 55 लाख मतदाता मतदान करेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले :

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे.

83 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता है. 13 हजार 33 पोलिंग बूथ है.

ईवीएम में अवैध वोट डालने की संभावना नहीं है. ईवीएम फुलप्रूफ डिवाइस है. इसे मतदान के बाद सील कर दिया जाता है और इसमें वायरस नहीं जा सकता.

ईवीएम किसी भी तरह से हैक नहीं हो सकता है. चुनाव से सात से आठ दिन पहले EVM तैयार हो जाता है. EVM चुनाव का सबसे सुरक्षित तरीका है. गिनती से पहले हर EVM की सील चेक होती है.

बैट्री उसी दिन सील होती है. जिस दिन पोलिंग डे होगा उस दिन सील तोड़ी जाएगी.

दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को ही उपचुनाव होगा जबकि नतीजे दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के साथ 8 फरवरी को आएंगे.

वहीं जम्मू कश्मीर के बडगाम और नगरोटा में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

हम बहुत जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बनने जा रहे हैं, मतदाताओं की कुल संख्या 99 करोड़ को पार कर चुकी है.

लोकसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बना है. हिंसा मुक्त चुनाव कराए गए हैं.

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कुछ प्रकार की चिंताएं राजनीतिक दलों द्वारा उठाई गई थीं. कहा गया था कि मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़े और हटाए गए हैं.

उन्होंने कहा मतदाता सूचियों से नामों को हटाने या जोड़ने में उचित प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जाता है, किसी भी हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं है.

मतदाता सूची में गलत एंट्री के आरोपों पर कहा कि इस तरह के आरोपों को सुनकर दुख होता है. ये ईवीएम चुनाव है.

मतदाता सूची में नाम काटने की शिकायत की गई है. मतदाता सूची की जानकारी भी हर पार्टी को दी जाती है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page