अब चांदी के आभूषणों की भी होगी हॉलमार्किंग : प्रह्लाद जोशी

Font Size

नई दिल्ली।  केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि , केंद्र सरकार अब चांदी के आभूषणों की भी हॉलमार्किंग करेगी। केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि सोने की हॉलमार्किंग से उपभोक्ताओं का नुकसान काफी हद तक कम हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य था कि किसी भी गरीब की मेहनत की कमाई का दुरुपयोग न हो क्योंकि शादियों के मौकों पर गरीब परिवार भी सोना खरीदते हैं। गुणवत्त्ता स्थापित करने के लिए 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र के शासन में इसमें बड़ा परिवर्तन आया है। श्री जोशी ने कहा कि हमने इस पर काम शुरू कर दिया है । उनका कहना था कि यहां आने से पहले कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों के कई लोगों ने हमसे कहा है कि हम हॉलमार्किंग सोने पर ही नहीं बल्कि चांदी पर भी करें। 

केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि उन्होंने सम्बंधित एजेंसी को निर्देशित नहीं बल्कि सुझाव दिया है कि इस प्रस्ताव पर गभीरता से विचार करें। इस काम जारी है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page