बीएमसी चुनाव में शिवसेना बढ़त की ओर : भाजपा पिछड़ी

Font Size

महाराष्ट्र में 10 नगर निगमों और 11 ज़िला परिषदों में की मतगणना जारी 

मुंबई : महाराष्ट्र में 10 नगर निगमों और 11 ज़िला परिषदों के लिए मंगलवार को डाले गए वोटों की गिनती सुबह से शुरू हुई जिस पर पूरे देश की नज़रें टिकीं हुई हैं. बीएमसी के नतीजों इस बार इसलिए दिलचस्प होंगे क्योंकि दो दशकों में पहली बार भाजपा एवं  शिवशेना अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. माना जा रहा है कि शिवसेना-भाजपा दोनों के लिए अपनी साख बचा पाना चुनौती है. पिछले दो वर्षों से दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर रही हैं और यह दरार काफी बढ़ गया है. अबही तक के रुझान से सपष्ट हो रहा है कि शिवसेना बढ़त की ओर है जबकि भाजपा पीछे और कांग्रेस बेहद ख़राब हालत में .

 

राजनितिक विश्लेषक यह मान रहे है कि अगर  स्थानीय निकाय के चुनावों के नतीजों में अबादा उलट्फेद हुआ तो इसका सीधा असर राज्य में भाजपा व शिवसेना की संयुक्त  सरकार पर भी पड़ना तय है. जाहिर है आज के नतीजे दोनों ही पार्टियों के लिए काफ़ी मायने रखते हैं. इस बार रिकॉर्ड 56% मतदान हुआ था. मतदान करने वालों में राजनीतिज्ञ व बॉलीवुड के दिग्गज भी शामिल थे.

 

हालाँकि शिवसेना की ओर से दावा किया जाता रहा है कि उनकी पार्टी 202 में से 110 सीटें हासिल करेगी जबकि भाजपा के नेताओं की ओर से अपने दम पर 108 सीटें जीतने का दावा किया जाता रहा है. उल्लेखनीय है कि निकाय चुनावों में जीत के लिए 114 सीट चाहिए. परदेश में महानगरपालिका की 1268 सीटों के लिए कुल 9,208 उम्मीदवार मैदान में थे. वर्त्तमान में बीएमसी में शिवसेना के पास 89 पार्षद,  भाजपा के 32, कांग्रेस के 51 और एनसीपी के पास 14 पार्षद हैं.

 

12.06 बजे  – मुंबई से सटे ठाणे में शिवसेना के मेयर एचएस पाटिल की हार

 

12.01 बजे – ठाणे में शिवसेना के 4 प्रत्याशी जीते

बारामती से एनसीपी के भारत खरे जीते

 

12.00 बजे  रुझान

बीएमसी  : बीजेपी-40, कांग्रेस – 11, शिवसेना- 72, एनसीपी – 4, एमएनएस-6, अन्य -2

ठाणे बीजेपी -8, कांग्रेस- , शिवसेना-19, एनसीपी -4, एमएनएस-2, अन्य-4

सोलापुर बीजेपी 17, कांग्रेस-5, शिवसेना-11,

पुणे : बीजेपी -32, कांग्रेस -3, शिवसेना -1, एनसीपी-12, एमएनएस-3, अन्य3

अमरावती : बीजेपी – 11, कांग्रेस -4, शिवसेना-2, एनसीपी-0, अन्य-1

नागपुर : बीजेपी 22, कांग्रेस- 5, शिवसेना-0, एनसीपी -1

नासिक : बीजेपी-17, कांग्रेस-2, शिवसेना -5, एनसीपी-1, एमएनएस-1, अन्य -1

उल्हासनगर बीजेपी-4,कांग्रेस-0, शिवसेना-8, एनसीपी-4

पिंपरी चिंचवाड : बीजेपी-3, कांग्रेस- ,शिवसेना -4, एनसीपी -24

 

11.30 बजे – पुणे-अकोला में बीजेपी

नागपुर, नासिक, अमरावती में भी बीजेपी आगे

बीएमसी  :  शिवसेना 50, बीजेपी 32 सीटों पर आगे

 

11.22 बजे – नासिक से बीजेपी के अरुण पाटिल जीते

उल्हासनगर में बीजेपी की रेखा ठाकुर जीतीं

कोल्हापुर में कांग्रेस के भगवान पाटिल जीते

You cannot copy content of this page