चण्डीगढ़ : हरियाणा के आबकारी एवं कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु जीएसटी काउन्सिल की 10 वीं बैठक में भाग लेने के लिए राजस्थान के उदयपुर रवाना हो गये। इससे पूर्व काउन्सिल की बैठक दिल्ली में होती थी, परंतु इस बार उदयपुर में होगी। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली करेंगे। देश के सभी राज्यों के आबकारी एवं कराधान मंत्री इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
बैठक के लिए रवाना होने से पूर्व कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि काउन्सिल की बैठक शनिवार सुबह 11 बजे से उदयपुर (राजस्थान) में शुरू होगी। उन्होंने कहा की इस बैठक में मुख्यतौर पर जीएसटी लॉ मॉडल, आईजीएसटी लॉ और मुआवजा कानून के ड्राफ्ट को अप्रूव करना है। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों का एक क्रांतिकारी अभियान शुरू हुआ है। देश में एक समान कर प्रणाली, राज्यों व केंद्र के बीच कर व्यवस्था के सरलीकरण की दिशा में जीएसटी एक क्रांतिकारी पहल है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय लगातार राज्यों के वित्त मंत्रालयों से बैठकें करके जीएसटी को लेकर सुझाव ले रहा है ताकि इसे लागु करने में परेशानी नहीं आए। हरियाणा सरकार इसे लागु करने को लेकर प्रतिबद्ध है। जीएसटी के लागु होने से जहाँ आम आदमी को लाभ होगा वहीं सरकारों की आय भी बढेगी जिससे ज्यादा विकास कार्य संभव होंगे।