तिब्बत की आजादी व कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए आयोजित बाइक रैली बरेली पहुंची, भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने किया भव्य स्वागत

Font Size

-22 नवम्बर से शुरू तिब्बतियन यूथ कांग्रेस की बाइक रैली का समापन 22 जनवरी को दिल्ली में होगा 

– यात्रा में तिब्बतियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गोम्पु धोंडुंप एवं 15 तिब्बती फ्रीडम फाइटर हैं शामिल 

-देश के 22 राज्यों से होकर गुजरेगी यह यात्रा 

-भारत-तिब्बत सहयोग मंच के ब्रज प्रांत अध्यक्ष शैलेन्द्र विक्रम ने किया स्वागत समारोह का आयोजन 

बरेली : बरेली के तिब्बती वुलेन मार्केट में तिब्बतियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गोम्पु धोंडुंप एवं 15 बाइक सवार बाइक रैली का नेतृत्व करते हुए भारत-तिब्बत सहयोग मंच के ब्रज प्रांत अध्यक्ष शैलेन्द्र विक्रम सिंह की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में शामिल हुए। इस बाइक रैली यात्रा को गोम्पु धोंडुंप एवं 15  तिब्बती फ्रीडम फाइटर द्वारा 22 नवम्बर 2024 को भारत तिब्बत बार्डर के बुमला से भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने हरी झंडी दिखा कर शुरू की थी. इसका समापन भारत के 22 राज्यों से भी अधिक स्थानों से होते हुए दिल्ली के मजनू का टीला पर 22 जनवरी को होगा. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य तिब्बत की आजादी, भारत की सुरक्षा, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, पर्यावरण की रक्षा, चीनी वस्तुओं का बहिष्कार एवं तिब्बती नीतियों को भारत के सदनों में चर्चा करना है।

आज के कार्यक्रम में भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक प्रीतिसागर गर्ग ने कहा कि भारत और तिब्बत अग्रज और अनुज हैं। तिब्बत के आने वाले नौनिहालों को भविष्य देना है। उनके पैरों के नीचे उनकी मातृभूमि के रज को रखना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आतताई चीन ने तिब्बत की भाषा और संस्कृति पर प्रहार कर तिब्बत को हड़प लिया है वह दिन दूर नहीं जब ड्रैगन भारत की संस्कृति पर भी कुठाराघात करने का प्रयास करेगा। हम प्रार्थना करते हैं कि गोम्पू धुंडुप एवं उनकी पूरी टीम को भगवान भोलेनाथ इस यात्रा में पूर्ण सफलता प्रदान करे।

तिब्बत की आजादी व कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए आयोजित बाइक रैली बरेली पहुंची, भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने किया भव्य स्वागत 2गोम्पु धोंडुंप ने अपने संबोधन में कि चीन की गिद्ध दृष्टि पर्यावरण पर है। वह साठ हजार मेगावाट बिजली पैदा करने वाले थ्री गार्जेज बांध को बना रहा है जिससे पृथ्वी की घुणन गति पर असर पड़ेगा। इसके साथ ही भारत के प्रहरी हिमालय का आस्तित्व भी खतरे में आ जायेगा। उन्होंने कहा कि इन सभी खतरों से भारत को बचाना है तो तिब्बत को चीन के चंगुल से मुक्त करना बहुत आवश्यक है।

स्वागत समारोह को संबोधित करते हए ब्रज प्रांत अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच हर कदम पर अपने तिब्बती भाई बहनों के साथ खड़ा है। चीन से कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराना ही होगा और तिब्बत की आजादी को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि ब्रज प्रांत में स्थानीय स्तर पर तिब्बती भाइयों एवं बहनों के लिए किसी भी तरीके की परेशानी को स्थानीय स्तर पर मदद करने का वादा करता हूं।

साल के प्रारंभ में तिब्बत में आये हुए भूकंप के कारण कई तिब्बती भाई बहनों के घर बर्बाद हुए हैं, उनके साथ मंच की पूरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें सुरक्षित रखें। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।

ब्रज प्रांत की ओर से शैलेंद्र विक्रम एवं उनकी टीम ने सभी को रामनामी पटका पहनाकर एवं मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर का स्मृति चित्र भेंट किया। उत्तराखंड से आये नीरज गर्ग ने उत्तराखंड के सभी बाइक सवार को कुमाऊं ग्लेशियर एक्वा का पानी एल्बाट्रोज देकर स्वागत किया। नैनीताल एसोसिएशन ने फटका पहना कर गोम्पु धोंडुंप एवं उनकी टीम का स्वागत किया तथा प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक प्रीतिसागर ने सभी बाइक सवार को पहाड़ी पौधे दिये एवं गोम्पू धुंडुप को सम्मान के तौर पर प्रतीक चिन्ह प्रतिकात्मक बाइक देकर सम्मानित किया।

इस स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, क्यारा ब्लॉक प्रमुख अरविंद सिंह, भीमताल से प्रीतिसागर गर्ग राष्ट्रीय संयोजक प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ भारत तिब्बत सहयोग मंच, नीरज गर्ग (कुमायूं ग्लेशियर एक्वा), आरएसएस महानगर प्रचारक मयंक संधू, राजीव चौहान, बलराम सिंह, ओलगा ओरा, ताशी टोपगयाल, ताशी डोल्मा (कोषाध्यक्ष) क्षेत्रीय तिब्बत महिला संगठन, तंजिन वोसेल (कोषाध्यक्ष) क्षेत्रीय तिब्बत स्वतत्रंता मुहिम, ऐशी थुप्टन (महामंत्री) तिब्बत मार्केट वेलफेयर कमेटी नैनीताल, तेनजिंग यशी, जेलेक पेलजोर, सेंगा दोरजी, तेनजिंग छोदेक, बीजेपी ओबीसी जिलाध्यक्ष राधेश्याम साहू, राकेश पाल, राजू पाल, सौरभ सोनकर, सूबेदार मेजर श्यामपाल सिंह एवं कई गणमान्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page