भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट मैच में 208 रन से पराजित किया

Font Size

अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 6-6 विकेट लिए

हैदराबाद : आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के सहारे  भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट मैच में 208 रन से पराजित कर दिया. 459 रन के लक्ष्य के सामने बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में केवल 250 रन पर ही ढेड हो  गई. भारत की ओर से अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 6-6 विकेट लिए। इसमें से 4-4 विकेट दोनों ने दूसरी पारी में चटकाए . इससे पहले टीम इंडिया ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 159/4 रन पर डिक्लेयर कर बांग्लादेश को 459 का लक्ष्य दिया था. मेहमान टीम पहली पारी में 388 रन पर आउट हुई थी, पर कप्तान कोहली ने फॉलोऑन नहीं खिलाया . आखिरी दिन बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और दिन के तीसरे ही ओवर (37.3 ओवर) में शाकिब अल हसन (22) के रूप में चौथा विकेट गिर गया.

रवींद्र जडेजा के इस ओवर की तीसरी बॉल पर शाकिब पुजारा के हाथों कैच आउट हो गए. शाकिब अपने कल के स्कोर में केवल 1 रन ही जोड़ पाए.

पांचवां विकेट कप्तान मुश्फिकुर रहीम (23) का रहा जो 52.4 ओवर में आर. अश्विन की बॉल पर जडेजा के हाथों लैप लिए गए।

इधर इशांत शर्मा ने 70.4 ओवर में शब्बीर रहमान को एल बी डब्ल्यू कर बांग्लादेश को छठा व तगड़ा झटका दे दिया। वे 22 रन ही बना पाए .

इसके साथ ही अगला विकेट भी इशांत ने झटक लिया. उन्होंने 76.3 ओवर में महमदुल्लाह को भुवनेश्वर के हाथों कैच आउट कराने में सफलता पायी.  

Table of Contents

You cannot copy content of this page