काष्ठ आधारित उद्योगों के लिए नये लाईसेंस लेने की अवधि 28 फ़रवरी तक

Font Size

चंडीगढ़ :  हरियाणा के वन विभाग ने काष्ठ आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए नये लाईसैंस प्राप्त करने की अवधि को संशोधित करके अब 13 फरवरी से 28 फरवरी, 2017 तक कर दिया गया है। 

वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक, सुरक्षा-ढ्ढ एवं सदस्य सचिव, राज्य स्तरीय समिति, काष्ठ आधारित उद्योग, हरियाणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व यह अवधि 13 फरवरी से 15 मार्च, 2017 तक निर्धारित थी। 

उन्होंने बताया कि संशोधित अवधि के अनुसार अब काष्ठ आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए नये लाईसैंस प्राप्त करने के लिए विभागीय वेबसाइट www.haryanaforest.gov.in  पर 13 फरवरी से 28 फरवरी, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। 

You cannot copy content of this page