Font Size
गुडग़ांव, 12 सितंबर। सैकेण्डरी शिक्षा विभाग के निदेशक पी सी मीणा 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे जिला के राजकीय मिडल स्कूल गैरतपुरबास में मुस्कान कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नीलम भंडारी ने बताया कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को ख्खेल खेल में शिक्षा प्रदान करने के कार्यक्रम को मुस्कान कार्यक्रम का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि हैरिटेज पब्लिक स्कूल कारपोरेट सोशल रिस्पोंसीबिलिटी(सीएसआर) के तहत मुस्कान कार्यक्रम लागू करने में सहयोग दे रहा है। उन्होंने बताया कि श्री मीणा इसके बाद लगभग 12:30 बजे राजकीय विद्यालय रोजवुड सिटी में भी मुस्कान कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और विद्यालय का अवलोकन करेंगे