हरियो पंचायत के मुखिया पति की हत्या

Font Size

भागलपुर : भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी के पति पवन पासवान की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर सोमवार को दोपहर 2.30 बजे कर दी. जानकारी मिली है कि पवन पासवान गांव के शिव मंदिर में रामायण पाठ कर रहे थे. ऐसी बीच आ धमके बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया पति पर गोली चलाई. तीन गोली चलने की बात कही जा रही है जबकि मुखिया पति के पेट और कनपटी में दो गोलियों के निशान हैं. यह भी बात सामने आ रही है कि जिस वक्त अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त शिव मंदिर के पास दस से अधिक लोग थे. लेकिन आभी कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. घटना की सूचना पर बिहपुर पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी. हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. मालूम हो कि वर्ष 2014 में जिला पार्षद निरंजन सिंह की हत्या के बाद हत्याओं का सिलसिला चल पड़ा है. दो माह पहले ही इसी पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह की हत्या खगड़िया में कर दी गयी थी. सुरेंद्र सिंह की हत्या की अगली कड़ी मुखिया पति की हत्या मना जा रहा है. हरियो में अब किसकी बारी इस बात की भी चर्चा इलाके में परवान पर है. दूसरी तरफ पवन पासवान का आपराधिक इतिहास रहा है.

You cannot copy content of this page