चार विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रो की संख्या अब 949

Font Size
गुडग़ांव, 12 सितंबर।गुडग़ांव जिला में पडऩे वाले चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रो की संख्या को 911 से बढ़ाकर 949 किए जाएंगे।उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टी एल सत्यप्रकाश ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला गुडग़ांव में पडऩे वाले चारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रो तथा भवनो में परिवर्तन करने का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था जिसका आयोग द्वारा अनुमोदन कर दिया गया।
 उन्होंने बताया कि वर्तमान में पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 180 मतदान केंद्र है जिनकी संख्या बढ़ाकर 192 की जाएगी। इसी प्रकार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 292 मतदान केंद्र है जिन्हें बढाक़र 303 किया जाएगा। गुडग़ांव विधानसभा के 268 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 272 की जाएगी तथा सोहना विधानसभा क्षेत्र के 171 मतदान केंद्रों की संख्या  बढ़ाकर 182 की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटौदी विधानसभा में 12 नए मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे और 4 मतदान केंद्रो के भवनों में परिवर्तन किया जाएगा। इसी प्रकार, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र 11 नए मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे व  43 मतदान केन्द्रो का भवन बदला जाएगा और गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र में 4 नए मतदान के न्द्र बनेंगे व 15 मतदान केन्द्रों का भवन बदला जाएगा। सोहना विधानसभा क्षेत्र में 11 नए मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे और 4 मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन किया जाएगा। इस प्रकार जिला के चारो विधानसभा क्षेत्रों मे 38 नए मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे तथा 66 केन्द्रों के भवनो में बदलाव किया जाएगा।

You cannot copy content of this page