गांव मन्नाकी स्थित दूग्ध डेरी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा मारा

Font Size

 मौके से ग्लूकोज पाउडर, पमोईल ऑयल सहित काफी संदिग्ध सामान किया जब्त

कुल 12 सैंपल लेकर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब करनाल भेजा है

यूनुस अलवी

मेवात:     मेवात जिला कि दूग्ध डेरियों पर बन रहे नकली दूध बनाने वालों पर मेवात स्वास्थ विभाग ने अब सिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को मेवात के डिप्टी सिविल सर्जन एसके कौशिक, जिला फूड इंस्पेक्टर पृथि राज और पुलिस टीम के साथ नूंह खंड के गांव मन्नाकी स्थित एक दूग्ध डेरी पर छापा मारा। छापामारी के दौरान टीम को मौके से ग्लूकोज पाउडर, पमोईल ऑयल सहित काफी संदिग्ध सामान मिला है। स्वास्थ्य विभाग की छापामारी से नकली दूध बनाने वालों में हड़कंप मच गया है।

   मेवात के डिप्टी सिविल सर्जन एसके कौशिक ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली कि गांव मन्नाकी में एक दुग्ध डेरी पर नकली दूध बनाया जा रहा है। इसके लिये डिस्ट्रिक्ट फूड इंस्पेक्टर और पुलिस को साथ लेकर उसने छापा मारा जहां पर नकली दूध बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाली काफी संदिग्ध सामान मिला है। उन्होने बताया कि अलग-अलग चीजों के कुल 12 सैंपल लिए हैं,  जिनकों जांच के लिए फॉरेंसिक लैब करनाल भेजा गया है। 

You cannot copy content of this page