चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 जनवरी 2017 को वर्ष 2017-18 के लिए बजट की तैयारियों में मुद्दे और चुनौतियों पर एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह चर्चा मुख्यत: वर्ष 2017-18 के लिए बजट तैयार करने से सम्बन्धित विभिन्न विभागों और वित्त व आयोजना विभाग से सम्बन्धित मुद्दों व चुनौतियों पर केन्द्रित होगी।
इस अवसर पर आबकारी एवं कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विकास एवं पंचायत मंत्री ओपी धनखड़, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन, परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, सहकारिता राज्यमंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री कणदेव काम्बोज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डा० बनवारी लाल और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सम्बन्धित प्रशासनिक सचिव भी उपस्थित होंगे।