55 लेबोरेटरी अटेंडेंट, जूनियर लैक्चर असिस्टेंट बनाए गए

Font Size

चण्डीगढ़ :  हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने तुरंत प्रभाव से 55 लेबोरेटरी अटेंडेंट को जूनियर लैक्चर असिस्टेंट के पद पर पदोन्नत करके रिक्त पदों पर नियुक्त किया है। 

लैक्चर असिस्टेंट के पद पर पदोन्नति उपरांत  हरिओम शर्मा व इंद्र सिंह को राजकीय महाविद्यालय भिवानी में, रमेश दत्त को राजकीय महाविद्यालय रोहतक, तेज राम और रोहतास कुमार को राजकीय महिला कालेज रोहतक में नियुक्त किया गया है।

    सीलक राम को राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़, हरि प्रकाश को राजकीय महाविद्यालय झज्जर, रघुबीर सिंह और तिलक राज को राजकीय महाविद्यालय सफीदों में, हरिश कुमार को राजकीय महाविद्यालय हिसार, गोविंद राम को राजकीय महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ तथा सुनीता देवी और मनोरमा को राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक में नियुक्त किया गया है। 

    राम किशन को राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी और वेदवाल को राजकीय महाविद्यालय सफीदों, राजेन्द्र सिंह को राजकीय महाविद्यालय जींद और संदीप कुमार को राजकीय महाविद्यालय सफीदों, नवीन कुमार को राजकीय महाविद्यालय होडल, श्याम सिंह, सुरेश चंद व विजय सिंह को राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में नियुक्त किया गया है। 

    इसी प्रकार, नरेन्द्र कुमार को राजकीय महाविद्यालय भौंदकलां, पाले राम को राजकीय महाविद्यालय गोहाना, सुदर्शन कुमार को राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14 गुरुग्राम, संजय गोयत को राजकीय महाविद्यालय रोहतक, सत्यदेव को राजकीय महाविद्यालय नाहड़, राजेन्द्र सिंह को राजकीय महाविद्यालय आदमपुर (हिसार), शकुंतला देवी को राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैक्टर 14 गुरुग्राम, रामबीर सिंह को राजकीय महाविद्यालय तिगांव, सुरेन्द्र सिंह को राजकीय महाविद्यालय कांवली (रेवाड़ी) में लगाया गया है।

    इसके अतिरिक्त, जयबीर सिंह को राजकीय महाविद्यालय जींद, सुभाष चन्द को राजकीय महाविद्यालय हांसी, सुशील कुमार को राजकीय महाविद्यालय सफीदों, सुभाष चन्द्र को राजकीय महाविद्यालय हांसी, दौलत राम को जीपीजीसी कालका में नियुक्त किया गया है।

    राम पाल को राजकीय महिला महाविद्यालय, सैक्टर 4 पंचकूला, सुरेन्द्र सिंह को राजकीय महाविद्यालय कालका, सुनील कुमार को राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़, धर्मपाल, राजेन्द्र सिंह, जीत कुमारी को राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14 गुरुग्राम, राजपाल शर्मा व नरेन्द्र कुमार को राजकीय महाविद्यालय सिधरावली में नियुक्त किया गया है।

    राजीव कुमार को राजकीय महाविद्यालय जाटोली हेली मण्डी, राम अवतार को राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैैक्टर 14 गुरुग्राम, सुरेन्द्र कुमार को राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम, राजकरण को राजकीय महाविद्यालय जाटोली हेली मण्डी, प्रताप सिंह, मनोज कुमार को राजकीय महाविद्यालय भिवानी और नरेन्द्र कुमार को राजकीय महाविद्यालय झज्जर में नियुक्त किया गया है। 

    अमर नाथ को राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम, दयानन्द को राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद, दलीप सिंह को राजकीय महाविद्यालय आदमपुर, राजपाल को राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम और श्रीराम को राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम में नियुक्त किया गया है।

You cannot copy content of this page