महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

Font Size
गुरुग्राम: राष्ट्रीय कन्या बाल दिवस के अवसर पर आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति सुनीता शर्मा ने की। 
 
कार्यक्रम में गुरुग्राम की सभी महिला पंचो-सरपंचो, आंगनवाड़ी वर्करों व सुपरवाईजरों सहित कई संगठनों ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्हें कन्या भू्रण हत्या ना करने के लिए प्रेरित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता शर्मा ने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि वे कन्या भू्रण हत्या ना होने दे और इसका पुरजोर विरोध करें। यदि समाज में महिला ही कन्या भू्रण हत्या जैसे जघन्य अपराध को होने से नहीं रोकेंगी तो समाज का पतन निश्चित है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को शपथ भी दिलवाई कि वे कभी भी कन्या भू्रण हत्या नहीं होने देंगी और अपनी बेटियों को पढ़ा-लिखाकर शिक्षित बनाएंगी। इस अवसर पर प्रोटेक्शन अधिकारी मुकेश ने बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बाल सरंक्षण समिति की चेयरपर्सन श्रीमति शकुन्तला ढुल ने जेजे एक्ट तथा बच्चों के हितों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।   

You cannot copy content of this page