Font Size
एक साल में बनकर तैयार होगा
सोहना। गुरुग्राम जिला के सोहना कस्बा में लगभग 4.43 एकड़ भूमि पर 22 करोड़ रूपए की लागत से नया न्यायिक परिसर बनेगा जिसकी आधारशिला आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश अजय कुमार मित्तल तथा सूर्यकांत ने रखी। यह परिसर एक साल में बनकर तैयार होगा। दोनों न्यायधीशों ने सोहना में लायर्स चैंबर की आधारशिला भी रखी।
इस मौके पर संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल ने कहा कि सोहना में दो अदालते 18 सितंबर 2013 मेे शुरू की गई। इसके बाद इनकी संख्या 3 हुई और ये मार्केट कमेटी के किराए के भवन मेंं लगाई जा रही हैं, जोकि जर्जर अवस्था में है और अदालत लगाने के लिए उपयुक्त नहीं हैं। उन्होंने बताया कि शुरू में सोहना के न्यायिक परिसर में 8 अदालतें बनेगी और पूरा परिसर सैंटरलाईज्ड वातानुकुलित होगा। इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे तथा पार्किंग का प्रावधान भी किया जाएगा। इस परिसर का विस्तार करके 8 और अदालतें बनाने का प्रावधान भी किया जाएगा।
श्री मित्तल ने कहा कि अदालतें बनने से सोहनावासियों को अपने विवादों का निपटारा करवाने के लिए गुरुग्राम में नही जाना पड़ेगा और उनका निपटारा यहीं सोहना में हो पाएगा। उन्होंने कहा कि अदालतों में लोग अपने विवादों के निपटारें के लिए आते हैं इसलिए इन्हें न्याय का मंदिर माना जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वकीलों के बिना कोई भी न्यायालय नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि आज जिस लायर्स चैंबर की आधारशिला रखी गई है उसमें सोहना के सभी वकीलों को समायोजित करने का प्रयास किया जाएगा।
इससे पहले उपस्थित अधिवक्ताओं तथा आम जनता को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि सोहना में न्यायिक परिसर के निर्माण में राज्य सरकार ने पूरा सहयोग दिया है जिसके लिए वे सरकार के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि सोहना के न्यायिक परिसर में लिटीगैंट्स हॉल, महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग बार रूम तथा पार्किंग आदि की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यहां न्यायिक परिसर बनाने का यही उद्देश्य है कि आम आदमी को सुलभ व सस्ता न्याय मिले, जिसमें वकीलों की अहम भूमिका होती है। साथ ही उन्होंने वकीलो का आह्वान किया कि जो लोग कोर्ट कचहरी का खर्च उठाने में सक्षम नही हैं, उन्हें भी न्याय दिलवाने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि बढते शहरीकरण के साथ सोहना में लोग जागरूक होंगे तो यहां अलग किस्म के केस आएंगे। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि अपने प्रोफेशनल जीवन में नैतिक मूल्यों पर अडिग रहते हुए न्याय की गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध रहना, बार एसोसिएशन की जिम्मेदारी है। उन्होंने उच्च न्यायालय की बिल्डिंग कमेटी की तरफ से आश्वासन दिया कि आम जनता को सुलभ व सस्ता न्याय दिलवाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।
गुरुग्राम के जिला एवं सत्र न्यायधीश हरनाम सिंह ठाकुर ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया और सोहना में नए न्यायिक परिसर तथा लायर्स चैंबर की आधारशिला रखने के लिए न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल तथा सूर्यकांत का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में दोनों न्यायधीशों को सम्मान की सूचक पगड़ी पहनाई गई और स्मृति चिन्ह् के साथ पौधे भेंट किए गए। सोहना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश अग्रवाल ने भी दोनों न्यायधीशों का स्वागत किया।
इस अवसर पर गुरुग्राम के उपायुक्त हरदीप सिंह, गुरुग्राम दक्षिणी के एसडीएम सतीश कुमार, सोहना बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज सैन, सचिव सोमवीर तंवर, संयुक्त सचिव मीना राघव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट अभिषेक फुटेला तथा अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।