यूनुस अलवी
मेवात : फिरोजपुर झिरका बार एसोसिएशन की पुनहाना ईकाई का साहब खां एडवोकेट को निर्वोध प्रधान चुना गया है वहीं रसीद अहमद एडवोकेट को उपा-अध्यक्ष, सन्दीप अग्रवाल को महासचिव, एडवोकेट तुलाराम गुप्ता को खजांची बनाया गया है।
मंगलवार को साहब खां एडवोकेट की अध्यक्षता में पुनहाना बार सदस्यों की एक मिटिंग आयोजित की गई। बैठक में पुनहाना ईकाई के चुनाव बारे विचार-विमर्श किया गया और सभी वकीलों की सर्वसम्मति से चार सदस्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें साहब खां एडवोकेट को दुबारा से दो वर्ष के कार्यकाल के लिएअध्यक्ष चुना गया। पुनहाना बार एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान साहब खां एडवोकेट ने कहा कि वह वकीलों के हकों लडाई को आगे भी जारी रखेगा। उन्होने दुबरा से उसे बार का अध्यक्ष बनाऐ जाने पर सभी वकीलों का आभार व्यक्त किया है।