‘‘हार सामने देखकर वो (अखिलेश यादव) पूरी तरह से बौखला गए हैं
अखिलेश यादव पूरी चीजों का आंकलन नहीं कर पा रहे हैं’’
चंडीगढ़, 24 फरवरी : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘अखिलेश यादव पेड़ से टूटता हुआ पत्ता है, हार सामने देखकर वो (अखिलेश यादव) पूरी तरह से बौखला गए हैं और वे (अखिलेश यादव) पूरी चीजों का आंकलन नहीं कर पा रहे हैं’’।
हिजाब मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए-विज
साक्षी महाराज के ब्यान कि देशभर में हिजाब पर पाबंदी लगा देनी चाहिए, के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘‘यह मामला अभी कोर्ट में हैं और हमें कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए’’।
युक्रेेन में हरियाणा से गए हुए लोगों को निकालने के लिए सरकार लगातार कर रही है प्रयास- विज
युक्रेन में हरियाणा से गए हुए छात्रों के फंसे होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘इन छात्रों को निकालने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एयरलाईन्स की भी व्यवस्था की हुई है और काफी छात्र आ भी चुके हैं और इस मामले को लेकर सरकार पूरी तरह से चितिंत है’’।