गुरुग्राम, 24 फरवरी। अखिल भारतीय सिविल सेवा द्वारा सरकारी विभागों में कार्यरत महिला व पुरुष अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कुश्ती प्रतियोगिता के ट्रायल 28 फरवरी को रोहतक के सर छोटूराम स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं।
इस संबंध में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन स्पर्धा 28 फरवरी को सर छोटूराम स्टेडियम रोहतक में होगी। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सिविल सेवा कर्मचारी टीए /डीए विभाग से लेंगे।
संबंधित विभाग यह भी प्रमाण पत्र दें कि अमुक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जाने व वापिस आने का किराया संबंधित विभाग अथवा खिलाड़ी द्वारा वहन किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए वैबसाईट-http://dopt.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।