गुरुग्राम की 5 रेजिडेंशियल सोसाइटी के निर्माण में उपयोग की गई बिल्डिंग मटेरियल की होगी जांच

Font Size

-टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक ने दिया आईआईटी रुड़की की टीम से स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का आदेश

-आई आई टी टीम सामग्री के अनुपात, स्टील की गुणवत्ता सहित अन्य निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की करेगी जांच

गुरुग्राम , 24 फरवरी । नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग हरियाणा द्वारा गुरुग्राम में विभिन्न रेजिडेंशियल सोसाइटी में स्ट्रक्चर संबंधी प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पांच रेजिडेंशियल सोसाइटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने का निर्णय लिया हुआ है।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि गत दिनों सेक्टर -109 में चिंटल पैराडीसों के डी टावर में हुए हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई। इसके बाद जिला प्रशासन को गुरुग्राम से कई अन्य सोसायटियो में ऊंची इमारतों के ढांचे संबंधी विषयों को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका संज्ञान लेते हुए प्रदेश के नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग द्वारा इन 5 सोसाइटी में स्ट्रक्चरल ऑडिट का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों की गंभीरता को समझते हुए विभाग द्वारा इनके स्ट्रक्चरल ऑडिट का निर्णय लिया गया है। चिंटल पेराडिसो में जिस प्रकार से आईआईटी दिल्ली की विशेषज्ञों की टीम स्ट्रक्चरल ऑडिट कर रही है, उसी तर्ज़ पर इन पांच सोसायटियो में आईआईटी रुड़की की टीम स्ट्रक्चरल ऑडिट करेगी । स्ट्रक्चरल ऑडिट में ढांचे की स्थिरता, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जिसमें आवश्यकता अनुरूप सामग्री के अनुपात, स्टील की गुणवत्ता सहित अन्य निर्माण सामग्री का इस्तेमाल शामिल है । ऑडिट टीम द्वारा ढांचे की स्थिरता संबंधी तथा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा संबंधी उचित उपाय सुझाए जाएंगे । स्ट्रक्चरल ऑडिट का सारा खर्च संबंधित सोसाइटी के डेवलपर द्वारा उठाया जाएगा।

– इन सोसायटियो का किया जाएगा स्ट्रक्चरल ऑडिट

टीम द्वारा 5 रेजिडेंशियल सोसायटियो का ऑडिट करवाया जाएगा उनमें सेक्टर -108 स्थित रहेजा वेदानता, सेक्टर -109 स्थित रहेजा अथर्व, सेक्टर -109 स्थित ब्रिस्क लुंबिनी ,सेक्टर -107 स्थित एम3एम वुडशायर तथा सेक्टर 110ए स्थित महिंद्रा औरा शामिल हैं।

You cannot copy content of this page