Font Size
केंद्र व राज्य सरकार का संयुक्त प्रयास
एक-एक हज़ार रूपये तक के 15000 पुरस्कार दिए जाएंगे
गुरुग्राम : गुरुग्राम में शहीद उद्यम सिंह जंयती के अवसर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कैशलैस डिजी धन मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मेले का शुभारंभ कल प्रात: 10 बजे से किया जाएगा जो दिनभर चलेगा। मेले का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ केन्द्रीय रसायन एवं खाद्य मंत्री अनन्त कुमार तथा राव इन्द्रजीत सिंह भी उपस्थित होंगे।
मेले का आयोजन केन्द्र सरकार की ओर से नीति आयोग तथा राज्य सरकार की तरफ से आईटी विभाग(हारट्रोन) व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। डिजिटल पेमैंट टैक्नोलोजी का उपयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्द्श्य से कैशलैस डिजीधन मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला खासतौर से उन लोगों के लिए आयेाजित किया जा रहा है जिन्हें कैशलैस लेन-देन करने में परेशानी आ रही है। यह मेला उन लोगों को कैशलैस लेन-देन सीखने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। मेले में बैंकर्स द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को ना केवल कैशलैस लेन-देन के बारे में बताया जाएगा बल्कि उनके मोबाइल में एप भी डाऊनलोड करवाई जाएगी ताकि लोग इस प्रक्रिया को आसानी से समझ सके।
मेले में बच्चों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी, जैसे कि स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग, रंगोली, क्विज, जिंगल राइटिंग आदि। पूरा मेला परिसर को फ्री वाई-फाई जोन बनाया जाएगा और मेले के दौरान लोग अपने मोबाइल पर वाई-फाई का नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकेंगे। दर्शकों के लिए मेले में मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्था रहेगी। क्षेत्र के प्रसिद्ध रागनी गायक मेले में आने वाले लोगों का मनोरंजन करेंगे।
मेले में लक्की ग्राहक योजना के तहत एक लक्की ड्रॉ कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मेले में प्रत्येक विजेता को एक-एक हज़ार रूपये तक के 15000 पुरस्कार दिए जाएंगे। ‘कैशलैस डिजी धन मेला’ दिनभर चलेगा, जिसमें बैंकों, सांझा सेवा केन्द्रों और निजी डिजिटल पेमैंट सर्विस प्रोवाइडर्स उपभोक्ताओं और व्यापारियों को डिजिटल पेमैंट पद्धति अपनाने के लिये सेवाएं प्रदान करेंगे। ऐसे सभी प्रोवाइडर्स स्टॉल स्थापित करेंगे ताकि उपभोक्ता और व्यापारी सहज रूप से सूचना और अन्य दस्तावेज प्राप्त करने में सक्षम हो सकें। राज्य सरकार के कैशलैस ट्रांजैक्शन कैम्पेन के तहत ष्ड्डह्यद्धद्यद्गह्यह्यद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर अब तक 76000 कैशलैस ट्रांजैक्शन दर्ज हो चुकी हैं।