महिला जन धन खाते से पैसे कैसे निकालें ?

Font Size

गुरूग्राम । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई माह के ₹500 अनुदान की राशि महिला जन धन योजना के लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की जा रही है। यह राशि कोविड-19 के अंतर्गत दी जाने वाली राहत के तहत महिला लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गई है जिसे निकलवाने के लिए सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है।

उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि बैंकों में भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए सरकार द्वारा इन खातों में पैसा निकलवाने के लिए एक क्रम जारी किया गया है जो खाते के अंतिम अंक के आधार पर होगा। जिन खातों के अंत में 0 व 1 संख्या है वे 4 मई को, 2 व 3 संख्या वाले लाभार्थी 5 मई को, 4 व 5 संख्या वाले 6 मई को, 6 व 7 संख्या वाले 8 मई को तथा 8 या 9 संख्या वाले लाभार्थी 11 मई को अपनी बैंक शाखा में जाकर राशि को निकलवा सकते हैं।

उन्होंने महिला लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह जब तक बहुत जरूरी ना हो अपने खातों से राशि ना निकाले। यह राशि महिला लाभार्थियों द्वारा कभी भी निकाली जा सकती है। यह राशि गांव में कार्यरत बैंक मित्र, बैंक द्वारा नियुक्त ग्राहक सेवा केंद्र अथवा एटीएम या इलाके में कार्यरत पोस्टमैन से भी प्राप्त की जा सकती है। जिन्हें बैंक मित्र या एटीएम से राशि निकलवाने में असुविधा हो , वे अपनी बैंक शाखा में जाकर भी पैसा निकाल सकते हैं।

उन्होंने समस्त हितग्राहियों से निवेदन किया है कि बहुत जरूरी होने पर ही बैंक मित्र के माध्यम से राशि निकलवाए और राशि लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखें।


अग्रणी जिला प्रबंधक प्रहलाद सिंह गोदारा ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत महिला खाताधारकों के खातों में डाली गई धनराशि को तुरंत निकाल ले अन्यथा धनराशि वापस हो जाएगी । कृपया करके लोग इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें व किसी प्रकार की हड़बड़ी में घर से बाहर ना निकले।

उन्होंने कहा कि भीड़ में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा अधिक हो जाता है इसलिए लोग अपनी जान का जोखिम न उठाएं और अपने घरों में ही रहे। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों के जन धन एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत खाते में राशि आ चुकी है वह उनके खातों में सुरक्षित है। वे अपनी जरूरत के अनुसार कभी भी अपना पैसा निकलवा सकते हैं।

You cannot copy content of this page