गुरुग्राम पुलिस का स्पेशल अभियान : लेन ड्राइविंग नहीं करने वाले 2931वाहन चालकों का चालान, 22 लाख रु का जुर्माना

Font Size

गुरुग्राम , 24 नवम्बर : पुलिस आयुक्त गुरुग्राम विकास अरोड़ा के निर्देशन पर पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज की देखरेख में गुरुग्राम के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गलत लेन में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया गया .  इस विशेष अभियान की निगराणी सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात पूर्व , सुरेन्द्र कौर ने की . लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करने वाला यह  यह अभियान 1 नवम्बर से 24 नवम्बर तक चलाया गया जिसमें ट्राफिक रुल का उल्लंघन करने के मामले में 2931 चालान किए गए । 22 लाख रु का जुर्माना भी लगाया गया.

विशेष अभियान की ख़ास बातें : 

▪️ इस स्पेशल कैंपेन के तहत अपनी लेन में ड्राइविंग नहीं करने वालों के खिलाफ ड्रोन की सहायता से भी चालान किए गए। इस अभियान के दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 2931 चालान किए गए ,जिनकी कुल जुर्माना राशि 22 लाख 3500 रुपए है। आज दिनांक 24.11.2024 को लेने चेंज के स्पेशल चालान अभियान के दौरान कुल 383 वाहनों के चेंज करने पर चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि 03 लाख 18 हजार 500 रुपए है।

▪️गुरुग्राम पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाना है। सड़क पर सबसे ज्यादा सड़क हादसों का कारण अपनी लेन में वाहन नहीं चलाने तथा अचानक लेन बदलने के कारण भी होते हैं। जिसमें स्वयं तथा दूसरों की जान को भी खतरा रहता है। इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा ट्रक ड्राइवरों,कंपनियां कर्मचारियों/ड्राइवरों, बस ड्राइवरों को भी यातायात नियमों की जागरूकता पाठशालाओं के माध्यम से जागरूक किया जाता रहा है।

▪️वाहन चालकों के लिए लेनों को पृथक करने के लिए अक्सर सड़क पर चिन्ह बना दिए जाते हैं परंतु कुछ लोग फिर भी नियमों का उल्लंघन करते हैं।उसी को देखते हुए नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान कर सख्त कार्रवाई की जाती है। लेन ड्राइविंग में अनुशासन से सड़क हादसों में कमी आ रही हैं, और वाहन सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सक्षम हो जाते हैं।

यातायात पुलिस गुरुग्राम आप सभी जिला वासियों से अपील करती है की लेन ड्राइविंग ही करें और यातायात नियमों की पालना जरूर करें। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

You cannot copy content of this page