प्रदूषण के मद्देनजर गुरुग्राम में 25 नवंबर को कक्षा 12वीं तक सभी भौतिक कक्षाएं बंद रखने के आदेश

Font Size

गुरूग्राम, 24 नवंबर। डीसी अजय कुमार ने जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद जिला गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों (शहरी और ग्रामीण दोनों) में कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए सभी भौतिक कक्षाएं 25 नवंबर को भी बंद रखने के आदेश दिए है। डीसी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला गुरुग्राम के लगभग सभी शहरी और ग्रामीण भागों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर गंभीर श्रेणी में है, इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में, पूर्व में उनके द्वारा 18 नवंबर को जारी आदेशों की निरंतरता में पुनः आज यह आदेश जारी किए गए हैं। जिला गुरुग्राम के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 25 नवंबर को भी भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

You cannot copy content of this page