दिल्ली स्थित बिहार भवन में 16 लाख लोगों ने किया सम्पर्क !

Font Size

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देश के कई राज्यों में बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सहायता पहुंचाने के लिए दिल्ली स्थित बिहार भवन में स्थापित कंट्रोल रूम से रविवार तक 1,11,913 सूचनाएं आईं जबकि 16,10,525 लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाई। बिहार भवन के रेजीडेंट कमिश्नर विपिन कुमार के अनुसार कंट्रोल रूम में केवल रविवार को कॉल, गूगल डॉक, व्हाट्सएप्प एवं अन्य माध्यमों से 3,349 सूचनाएं प्राप्त हुईं। दावा किया गया कि प्रवासी श्रमिकों के शिकायत पर 38,758 व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान कराया गया।

अधिकतर लोग भोजन , रहने व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए फोन करते हैं। अलग अलग राज्य सरकारों ने अपने जिले में व्यवस्था की है और जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित कर उन्हें मदद दिलाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार भवन में स्थापित नियंत्रण कक्ष में (011-23792009, 011-23014326, 011-23013884) टेलीफोन प्रवासी श्रमिकों के लिए   स्थापित किये गए हैं। टेलीफोन की 10 लाइन है। इनमें कॉल्स, फैक्स, इंटरनेट और ईमेल की सुविधा दी गई है। यहां तैनात कर्मी तीन शिफ्ट में दिन रात काम कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page