Font Size
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण का प्रयास
मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी अभिषेक फुटेला ने बच्चों को पुरस्कृत किया
गुरुग्राम : बाल दिवस के अवसर पर आज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा भौंडसी जेल के निकट स्थित नया गांव में बच्चों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
आज आयोजित काूननी जागरूकता शिविर में बच्चों को नुक्कड़ नाटकों व मैजिक शो के माध्यम से ‘प्रिवेंशन ऑफ चिल्ड्रन फ्राम सैक्सुअल ओफेंसिज एक्ट’ के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के सफल आयोजन के लिए नवज्योति इंडिया फाऊंडेशन द्वारा विशेष रूप से सहयोग से दिया गया था।
इस मौके पर बच्चों को सरकार द्वारा उनके हित में चलाई गई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर में बच्चों के लिए जूस व खान-पान सहित कई हस्तनिर्मित सामान की स्टॉल भी लगाई गई थी। शिविर में बच्चों के लिए ऑन द स्पॉट पेंटिंग वर्कशॉप भी आयोजित की गई थी। इस अवसर पर बच्चों को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियरों द्वारा कानूनी साक्षरता साहित्य भी बांटे गए।
शिविर में बच्चों के क्वीज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें उनसे सामान्य ज्ञान व बेसिक लॉ संबंधी प्रश्र पूछे गए। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी बच्चों को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी अभिषेक फुटेला ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर ग्रामीण प्रबंधन एवं टै्रनिंग इस्ट्ीटयूट एवं नवज्योति इंडिया फाऊंडेशन की डायरेक्टर चांदनी बेदी तथा बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन श्रीमति शकुंतला ढुल भी उपस्थित थी।