धर्मेन्द्र यादव
फरीदाबाद : आई.पी.संघर्ष समिति के सैकड़ों लोगों ने क्षेत्र के कालोनाईजर के खिलाफ 3 दिन के सांकेतिक धरने के दौरान आने वाले नगर निगम पार्षद चुनावों को देखते हुए नेताओं को खुला प्रस्ताव दे दिया है. पूरे कालोनी वासी । सैंकडों लोग सडक और सीवर की समस्या के चलते धरने पर बैठे हुए हैं. इसका जिम्मेदार कलोनाईजर को ठहराते हुए नगर निगम में शामिल होने की मांग कर रहे हैं। कालोनी वासियों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उनका धरना उग्र प्रदर्शन का रूप लेते हुए रोड जाम करेगा।
आई.पी.संघर्ष समिति के सैकड़ों लोगों ने क्षेत्र के कालोनाईजर के खिलाफ अपना मोर्चा खोलते हुए 3 दिन का सांकेतिक धरना जारी रखते हुए कहा कि कालोनी के हालात इस समय बद से बदतर बन चुके है और क्षेत्रवासी इन समस्याओं से काफी परेशान है। समिति के अध्यक्ष जे.पी. भारद्वाज ने कहा कि कालोनी में पिछले काफी समय से सीवर जाम, सडके टूटी, बरसाती पानी की नालियों मिटटी से भरी पडी है, पानी की सप्लाई मनमर्जी से चलती है, मच्छरो का अंातक सहित अन्य कई ऐसी समस्याएं है जिससे आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसीलिए हम सभी कालोनीवासियों ने क्षेत्र के कालोनाईजर अजय मदान के खिलाफ मोर्चा खोला है।
उन्होंने कहा कि अजय मदान से जब हम अपनी समस्याओं की बावत बात करते है तो वह कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और आपने जो करना है कर लो साथ ही वह हमें धमकी भी देता है। उन्होंने कहा पिछले दिनों अजय मदान द्वारा क्षेत्र की सभी नालियां खुदवा दी गयी परंतु आज तक वह नालियां नही बनायी गयी है और वह खड्डो में तब्दील हो गयी जिसमें मच्छर, मक्खियों का आंतक इतना है कि क्षेत्रवासी बीमारियों से जूझ रहे है।
भारद्वाज ने बताया कि इसी तरह सडकों की हालत बद से बदतर हो चुकी है और यहां से आने जाने वाले वाहनो से उडने वाली धूल अब घरो के अंदर तक पहुच गयी है जिससे वृद्धों को तो परेशानी हो ही रही है साथ ही साथ बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। क्षेत्रवासी अब मास्क लगाने पर मजबूर है। वहीं अन्य धरने पर बैठे व्यक्तिओं का कहना है कि कालोनी में वो इन दिनों सुरक्षित नहीं है क्योंकि पहले कालोनी के दो गेट थे जो शेरशाह सूरी मार्ग पर खुलते थे मगर अब जमीन बेचने के चक्कर में कलोनाईजर ने बाईपास की ओर भी रास्ता खोल दिया है जहां से वो बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।
वहीं धरने पर बैठी महिला ने आई पी कालोनी को नगर निगम के हाथों में सोपने की मांग की और कहा कि वो अपने कालोनाईजर से परेशान हो चुकी हैं अगर उनकी कालोनी को निगम को नहीं सोपा गया तो वह भूख हडताल पर बैठेगी।
धरने पर महिला और पुरूषों का साथ दे रही छोटी सी बच्ची नंदनी ने कहा कि उन्हें सडक टूटी होने के चलते साईकिल चलाने में परेशानी होती है, इतना ही नहीं स्कूल के समय बरसात होने पर गंदे पानी से होकर गुजरना पडता है,, वहीं सडक टूटी होने के कारण उडने वाली धूल से उन्हें सांस लेने में भी समस्या होती है, वो किसी भी प्रकार से इस कलोनी में खुश नही है।