विधायक उमेश अग्रवाल ने जन आशीर्वाद यात्रा में आए मुख्यमंत्री

Font Size
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जताया आभार
गुरुग्राम। विधायक उमेश अग्रवाल ने जन आशीर्वाद यात्रा में गुरुग्राम पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं सहित प्रदेश एवं जिला के पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं व यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने पर शहर के व्यापारियों तथा पुरुषों व महिलाओं का आभार व्यक्त किया है और विश्वास व्यक्त किया है कि जन सामान्य ने जिस उत्साह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाया है उसी उत्साह से विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को विजय बनाकर एक बार फिर श्री मनोहर लाल की मजबूत सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, हरियाणा के विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी सांसद डाॅ. अनिल जैन, गुरुग्राम क्षेत्र से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सांसद संजय भाटिया व पूर्व सांसद डाॅ. सुधा यादव सहित कई और बड़े नेताओं ने अपनी व्यस्तता के बावजूद गुरुग्राम के भूतेश्वर मंदिर पर जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर इस यात्रा को सफल बनाने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि इन यात्राओं में आने और मंच से कार्यकर्ताओं का हौंसला बढाने से भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के इन बड़े नेताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने वाले शहर वासियों को बधाई दी।
विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट हो चुके हैं। उन्होंने ठान लिया है कि हरियाणा में एक बार फिर मनोहर सरकार के गठन में उनका योगदान सबसे अहम रहेगा। यहां के स्त्री-पुरुष सभी मतदाता भी यह मन बना चुके हैं कि इस बार भी यहां से एक और रिकार्ड कायम करना ही उनका लक्ष्य रहेगा।
उन्होंने कहा कि मंगलवार की सायं भूतेश्वर मंदिर पर जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत समारोह में शामिल होकर भाजपा की मनोहर सरकार को एक बार फिर जीत का आशीर्वाद देने पर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज का भी आभार जताया और कहा कि संतों की वाणी सुफल देती रही और देती रहेगी।
विधायक उमेश अग्रवाल ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अपने समर्थकों की टीम का भी विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि इसी टीम की बदौलत ही वे बड़े कार्यक्रम आसानी से आयोजित कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी यह टीम राजनैतिक सभाओं व रैलियों में ही नहीं धार्मिक कार्यक्रमों को सफल बनाने में भी एकजुट होकर दिन-रात काम करने में भी नहीं हिचकते।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करने व उन्हें स्मृति चिन्ह आदि भेंट करने में अपने विधायक पति उमेश अग्रवाल के साथ जुटी रहने वाली श्रीमती अनिता अग्रवाल भी कार्यक्रमों के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। मंगलवार के स्वागत कार्यक्रम में भी उनकी अग्रणी भूमिका साबित होगी।
विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा से एक दिन पूर्व ही उन्होंने व्यक्तिगत रूप से हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमार को गुरुग्राम आने के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने श्री तोमर का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुग्राम की जनता से लगाव के चलते वे अपने व्यस्त समय के बावजूद जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए।
उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने में योगदान देने वाले जिला भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया है।

You cannot copy content of this page