शांति और सद्भाव के लिए भगवान परशुराम के आदर्शों का अनुसरण जरुरी : मुकेश शर्मा

Font Size

गुड़गांव 7 मई भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर ब्रह्म समाज द्वारा सेक्टर 30 में आयोजित समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ मुकेश शर्मा ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि भगवान श्री परशुराम शांति और सामाजिक सद्भाव के परिचायक थे| उन्होंने पापियों और असुरों का संहार कर धरती को अत्याचार और दुराचार से मुक्त करने का काम किया। वे भगवान विष्णु के अवतार थे, उन्होंने हमेशा से अन्याय के खिलाफ अपनी ईश्वरीय शक्ति का प्रयोग किया।

डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्र में शांति सद्भाव और भाईचारे की स्थापना के लिए भगवान श्री परशुराम के आदर्शों का अनुसरण करना आज वक्त का तकाजा है| उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर हम सबको संकल्प लेना होगा कि देश विरोधी और सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से बाहर करेंगे

You cannot copy content of this page