भाजपा राज में बदली इलाके की तस्वीर: आरती राव 

Font Size
 
-क्षेत्र के युवाओं को मिली योग्यता के अनुसार नौकरी 
 
गुरुग्राम। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं गुरुग्राम से पार्टी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती राव ने कहा कि उनके पिता के प्रयासों से केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत पौने पांच साल में इलाके की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पहली बार बिना किसी भेदभाव और क्षेत्रवाद अहीरवाल के युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी है। यहां के योग्य युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की बात उनके पिता ने ही उठाई थी। 
 
आरती राव मंगलवार को बादशाहपुर विधानसभा के गांव शिकोहपुर, सख्तपुर, रामपुरा, हयातपुर, भांगरौला, कांकरौला, बास कुसला, अलियर व ढाणा में भाजपा उम्मीदवार एवं अपने पिता राव इंद्रजीत सिंह का चुनाव प्रचार करते हुए विभिन्न स्थानों पर सभाओं को संबोधित कर रही थीं। भाजपा सरकार एवं अपने पिता की पांच साल की उपलब्धियां गिनाते हुए आरती राव ने कहा कि भाजपा के राज में लोगों को अच्छे दिन मिले हैं। भाजपा ने ही गुरुग्राम के राजीव चौक से बादशाहपुर कस्बे तक एलिवेटेड रोड और सोहना तक छह लेन का हाइवे इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि  भाजपा सरकार के प्रयासों से क्षेत्र के गांव कांकरौला में विश्वविद्यालय की स्थापना कराई जा रही है। मानेसर में बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए गल्र्ज कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। आरती ने कहा कि यह चुनाव देशविरोधी ताकतों और राष्ट्रवादी विचार के बीच एक लड़ाई है। जो लोग आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सबूत मांगते हैं, अलगाववादी नेताओं की जी हुजूरी करते हैं, ऐसे लोगों को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं। 
 
इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह, प्रोफेसर हंसराज, पूर्व मेयर विमल यादव, पूर्व सरपंच सतीश यादव, शिकोहपुर सरपचं लखन सिंह, प्रतीम सरपंच, हाकम नंबरदार, हरजस सरपंच, नरेंद्र सरपंच, लखमी चंद, फकीरचंद, ईश्वर सरपंच, रजनी देवी, सविता देवी, धर्मसिंह व मूलचंद सरपंच सहित अनके गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

You cannot copy content of this page